-
यूपी में बीएचयू, इलाहाबाद विश्वविद्यालय और लखनऊ यूनिवर्सिटी को राजनीति का गढ़ भी कहा जाता है। इन विश्वविद्यालयों से कई बड़े और चर्चित राजनेता निकले हैं। बात लखनऊ यूनिवर्सिटी की करें तो प्रदेश की राजधानी में होने के कारण हमेशा से यह राजनीतिक तौर पर भी सक्रिय रहा है। इस विश्वविद्यालय से डिंपल यादव (Dimple Yadav), धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) और राजा भैया (Raja Bhaiya) जैसे कई राजनेताओं ने डिग्री ली है।
-
मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई और उत्तर प्रदेश सरकार में कई बार मंत्री रह चुके शिवपाल यादव ने भी लखनऊ विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। शिवपाल ने यहां से फिजिकल एजुकेशन में बैचलर कोर्स किया है। (यह भी पढ़ें: देवर की शादी में नेग के लिए अड़ गई थीं डिंपल यादव, जानिए शिवपाल के बेटे ने क्या दिया था गिफ्ट)
-
पूर्व मुख्यमंत्री औऱ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी व लोकसभा सांसद रहीं डिंपल यादव ने लखनऊ विश्वविद्यालय से 1998 में बी.कॉम किया है। (यह भी पढ़ें: अखिलेश – डिंपल ही नहीं, यूपी के इन 10 राजनेताओं ने भी जाति की दीवार तोड़ रचाई शादी)
-
भदरी रियासत के राजकुमार और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने इस यूनिवर्सिटी से 1989 में वकालत की डिग्री ली है।
-
जौनपुर से बसपा सांसद रहे बाहुबली धनंजय सिंह ने 1995 में लखनऊ विश्वविद्यालय से बीए किया है। (यह भी पढ़ें: 10 साल में 3 बार दूल्हा बने धनंजय सिंह, एक ने की सुसाइड तो दूसरी पत्नी से हुआ तलाक)
-
फैजाबाद के गोसाईगंज से समाजवादी पार्टी के दबंग विधायक रहे अभय सिंह लखनऊ यूनिवर्सिटी में धनंजय सिंह के दोस्त भी थे और उनसे एक साल सीनियर भी रहे। अभय सिंह ने 1994 में अपना ग्रेजुएशन किया है।
-
सपा के बड़े नेता और यूपी सरकार में मंत्री रहे अरविंद सिंह गोप ने भी लखनऊ यूनिवर्सिटी से ही पढ़ाई की है। उन्होंने यहां से वकालत की है।
-
लखनऊ के सरोजनी नगर से विधायक और योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह ने लखनऊ विश्वविद्यालय से साल 2007 में एलएलएम किया है। (यह भी पढ़ें: बृजेश सिंह से मुख्तार अंसारी तक, आपस में कट्टर दुश्मन हैं यूपी के ये 8 राजनेता)