-
Sunny Deol Dharmendra Dimple Kapadia: डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से शादी के बाद करीब 12 साल तक खुद को फिल्मों से दूर रखा। लेकिन जब उन्होंने वापसी की तो कई सुपरहिट फिल्में दीं। डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) का नाम सनी देओल के साथ भी जुड़ा। सनी देओल के पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ भी डिंपल ने फिल्में कीं। धर्मेंद्र संग एक फिल्म में किसिंग सीन खूब चर्चा में भी रहा था।
-
साल 1992 में दुश्मन देवता नाम से एक फिल्म आई थी। इस फिल्म में दूसरे कलाकारों के साथ धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया मुख्य भूमिका में थे। फिल्म तो कुछ खास नहीं रही लेकिन इसका एक सीन लंबे समय तक चर्चा का विषय बना रहा। (यह भी पढ़ें: बेटे बॉबी का बोल्ड सीन देख शॉक्ड थे धर्मेंद्र, तकिये संग प्रैक्टिस करती थीं 25 साल छोटी एक्ट्रेस )
-
दरअसल फिल्म के एक सीन में धर्मेंद्र को डिंपल कपाड़िया संग किस करते दिखाया गया था। डिंपल उम्र में धर्मेंद्र से 21 साल छोटी हैं। दोनों के इस किसिंग सीन ने खूब सुर्खियां बटोरीं। (यह भी पढ़ें: 57 के सनी देओल ने 19 की उर्वशी संग फिल्माए थे बोल्ड सीन, चुपके से काट दिया गया था सीन )
डिंपल संग धर्मेंद्र के इस सीन के चर्चा में आने का जो कारण था वो ये था कि सनी देओल संग डिंपल उन दिनों रिलेशनशिप में थीं। मीडिया में दोनों के अफेयर की खूब खबरें छपा करती थीं। (यह भी पढ़ें: 26 साल छोटी ईशा की शादी में भी नहीं गए थे सनी देओल, इन सौतेले एक्टर भाई बहनों में ऐसे हैं संबंध ) -
लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि धर्मेंद्र अपने बेटे की गर्लफ्रेंड के साथ इस तरह के सीन कैसे कर सकते हैं। (यह भी पढ़ें: सनी देओल ने पार की थी बोल्डनेस की हदें, चर्चा में रहा था 20 साल छोटी एक्ट्रेस संग वो सीन )
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में डिंपल कपाड़िया के हवाले से लिखा गया कि उन्हें धर्मेंद्र के साथ किसिंग सीन के बारे में पहले से पता नहीं था। बकौल डिंपल वो इस सीन के फिल्माने के बाद काफी नाराज हुई थीं और डबिंग करने से इनकार भी कर दिया था। (यह भी पढ़ें: सनी देओल ने पिता धर्मेंद्र की इन 6 एक्ट्रेसेज संग इंटीमेट सीन दे मचा दिया था हंगामा ) -
डिंपल कपाड़िया ने सनी देओल के साथ भी कई फिल्मों में काम किया। सनी के साथ डिंपल ने कुछ फिल्मों में बोल्ड सीन भी दिये। दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं। (यह भी पढ़ें: जब राजेश खन्ना की पत्नी के साथ नहीं करना चाहता था कोई काम, सनी देओल ने बोल्ड सीन देकर मचा दिया था हंगामा )
-
बता दें कि साल 2017 में जब डिंपल कपाड़िया और सनी देओल का लंदन से एक वीडियो वायरल हुआ था तब एक बार फिर से दोनों के अफेयर की चर्चा गरम हो गई थी। तब धर्मेंद्र ने भी दोनों के वीडियो को ट्विटर पर लाइक किया था। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में परेशान रहती थीं सनी देओल की पत्नी, चुभती थी डिंपल कपाड़िया संग पति की नजदीकी )
-
Photos: Social media
