-

हम रोज अपने शरीर के कई हिस्सों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन आम-से दिखने वाले अंगों के भी वैज्ञानिक और खास नाम होते हैं? ये नाम मेडिकल साइंस और एनाटॉमी में इस्तेमाल होते हैं, लेकिन आम लोगों को इनके बारे में शायद ही जानकारी हो। आइए जानते हैं शरीर के कुछ ऐसे हिस्सों के नाम, जो हमेशा हमारे सामने होते हैं, लेकिन जिनके नाम बहुत कम लोग जानते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
पर्लिक्यू (Purlicue)
यह अंगूठे और तर्जनी (इंडेक्स फिंगर) के बीच की त्वचा को कहा जाता है। इसी जगह का इस्तेमाल हम किसी चीज को पकड़ने में सबसे ज्यादा करते हैं। यह शब्द पुराने अंग्रेजी भाषा से आया है और आज भी एनाटॉमी में इस्तेमाल होता है। (Photo Source: Unsplash) -
ट्रेगस (Tragus)
कान के छेद के ठीक पास जो छोटी-सी मांसल या कार्टिलेज की फ्लैप होती है, उसे ट्रेगस कहा जाता है। यह आवाज को कान के अंदर जाने में मदद करती है और हवा या धूल-मिट्टी से कान की रक्षा भी करती है। (Photo Source: Pexels) -
कोलुमेला (Columella)
नाक के नीचे दोनों नथुनों के बीच जो पतली-सी त्वचा होती है, उसे कोलुमेला कहते हैं। यह नाक की संरचना को संतुलन देने और सही एयरफ्लो बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती है। (Photo Source: Pexels) -
नेजियन (Nasion)
आंखों के बीच, जहां माथा और नाक का ब्रिज आपस में मिलते हैं, उस बिंदु को नेजियन कहा जाता है। मेडिकल साइंस, फेस मेज़रमेंट और यहां तक कि चश्मे की फिटिंग में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। (Photo Source: Pexels) -
यूवुला (Uvula)
गले के अंदर जो छोटी-सी मांसल संरचना लटकती हुई दिखाई देती है, वही यूवुला है। यह बोलने, निगलने और भोजन को नाक में जाने से रोकने में मदद करती है। (Photo Source: Freepik) -
एक्सिला (Axilla)
बगल (आर्मपिट) के लिए इस्तेमाल होने वाला मेडिकल शब्द है एक्सिला। लिम्फ नोड्स और पसीने की ग्रंथियों के कारण यह शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है। (Photo Source: Unsplash) -
शरीर की मैपिंग जितनी सोचते हैं, उससे कहीं ज्यादा जटिल
इन नामों से यह साफ होता है कि मानव शरीर सिर्फ अंगों का समूह नहीं, बल्कि बेहद बारीकी से मैप की गई एक जटिल संरचना है। ऐसे कई हिस्से हैं, जिन्हें हम रोज देखते और इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनके नाम और महत्व से अनजान रहते हैं। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं? हम भारतीय जो 10 शब्द हर दिन बोलते हैं, वे पुर्तगाली भाषा से आए हैं?)