-
Dharmendra vs Prakash Kaur vs Hema Malini: धर्मेंद्र सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) के पिता हैं। दोनों धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे हैं। प्रकाश कौर से शादीशुदा होते हुए भी धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी संग दूसरी शादी रचाई थी। ईशा देओल (Esha Deol) धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की ही बेटी हैं। पति की दूसरी शादी के बाद भी प्रकाश कौर ने कभी भी धर्मेंद्र से कोई कड़वाहट नहीं रखी। सनी देओल की मां को क्यों नहीं रही अपने पति से शिकायत, इस बात का जवाब खुद प्रकाश कौर ने एक इंटरव्यू में दिया था।
-
प्रकाश कौर संग धर्मेंद्र की शादी तब हुई थी जब वह मात्र 19 साल के थे। 1954 में हुई इस शादी से धर्मेंद्र को 4 संतानें हुईं। दो बेटे और दो बेटियां।
-
प्रकाश कौर से शादी के 26 साल बाद 1980 में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से ब्याह रचा लिया।इस शादी से उन्हें दो बेटियां और हुईं।
-
पति की दूसरी शादी को लेकर प्रकाश कौर ने कभी मीडिया में कुछ नहीं कहा। उन्होंने सिर्फ एक बार स्टारडस्ट को दिये इंटरव्यू में अपने दिल की बातें बयां की थी।
-
तब प्रकाश कौर ने कहा था कि धर्मेंद्र बेशक एक अच्छे पति साबित ना हो पाए, लेकिन वह एक शानदार पिता हैं। अपने बच्चों के लिए वह जान छिड़कते हैं।
-
प्रकाश कौर का कहना था कि वो चाहते तो अपनी जिम्मेदारियों से बेईमानी भी कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। हमेशा बच्चों के अच्छे पिता बने रहे। रोज उनसे मिलने घर आते और अच्छा समय बिताते।
-
हेमा मालिनी से शादी को लेकर प्रकाश कौर ने ये भी कहा था कि धर्मेंद्र की जगह कोई भी दूसरा शख्स होता तो वो मेरे ऊपर हेमा मालिनी को चुनता। उन्होंने भी तो यही किया। इसमें दोष किस बात का दूं।
-
हां, प्रकाश कौर ने हेमा मालिनी के लिए ये जरूर कहा कि उन्होंने जो किया अगर उनकी जगह मैं होती तो वैसा कभी नहीं करती।
-
Photos: Social media
