-
Dharmendra Vs Prakash Kaur: धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं। पहली शादी प्रकाश कौर से की थी तो दूसरी पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini) हैं। सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) प्रकाश कौर के ही बच्चे हैं। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं- आहना और ईशा देओल (Esha Deol)। आइए जानते हैं धर्मेंद्र की पहली पत्नी से जुड़ी कुछ बातें:
-
धर्मेन्द्र और प्रकाश कौर की शादी 1957 में हुई थी। उस वक्त धर्मेन्द्र सिर्फ 19 साल के थे। दोनों के चार बच्चे हुए बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और बेटियां अजेता और विजेता। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के बाद जब डिप्रेशन में आ गई थीं सनी देओल की सौतेली बहन ईशा देओल, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी को लगा था झटका )
-
शादी के बाद धर्मेंद्र फिल्मों में करियर बनाने के लिए जद्दोजहद करते तो घर पर रहकर प्रकाश कौर बच्चे संभालतीं। यही कारण भी रहा कि धर्मेंद्र के साथ वह फिल्मी पार्टियों में ना के बराबर ही नजर आतीं। (यह भी पढ़ें: 13 साल छोटी हैं धर्मेंद्र से हेमा मालिनी, इन 8 एक्टर्स में से कुछ तो पत्नी से 29 साल तक हैं बड़े )
-
घर में इतने बड़े-बड़े स्टार होते हुए भी प्रकाश कौर काफी लो प्रोफाइल रहना ही पसंद करती हैं। सनी और बॉबी अपनी मां के बेहद करीब हैं।
-
शादी के 26 साल बाद उन्हें अपने ही पति से ऐसा धोखा मिला जिसने उनकी पूरी जिंदगी बदल कर रख दी। दरअसल धर्मेंद्र ने साल 1980 में हेमा मालिनी से दूसरी शादी रचा ली। प्रकाश कौर के लिए ये किसी सदमे से कम नहीं था। (यह भी पढ़ें: दो-दो शादी के बाद भी इस एक्ट्रेस पर दिल हार बैठे थे धर्मेंद्र, हेमा मालिनी ने लगा दी थी क्लास )
-
हालांकि सनी देओल की मां ने अपने पति के लिए मन में कोई कड़वाहट नहीं रखी। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा था कि धर्मेंद्र पहले और आखिरी व्यक्ति हैं जिन्हें मैंने प्यार किया। -
प्रकाश कौर ने कहा था कि मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं। मैं उन्हें दोष दूं या इसे अपनी किस्मत कहूं। मैं उन पर हमेशा भरोसा करूंगी आखिरकार वो मेरे बच्चो के पिता हैं। (यह भी पढ़ें: बहन ईशा से कम पढ़-लिखे हैं सनी देओल, जानें धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के परिवार में कौन है कितना एजुकेटेड )
-
प्रकाश कौर भले ही धर्मेंद्र को उनके धोखे के लिए माफ कर चुकी हैं लेकिन सनी और बॉबी ने अपनी सौतेली मां हेमा मालिनी से हमेशा दूरियां ही रखी हैं। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में रोती रहती थीं धर्मेंद्र की बेटी, भगवान से रोज मांगती थीं दुआ )
