-
Dharmendra Vs Hema Malini Vs Prakash Kaur: धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक दिये बिना हेमा मालिनी से दूसरी शादी की है। ईशा देओल (Esha Deol) हेमा मालिनी की बेटी हैं तो वहीं सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) प्रकाश कौर के। हेमा मालिनी संग पति धर्मेंद्र की शादी के बाद प्रकाश कौर ने कई बातों से पर्दा उठाया था:
-
साल 1980 में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी कर ली थी। हेमा से शादी के लिए धर्मेंद्र को इस्लाम कबूलना पड़ा था। क्योंकि उनका प्रकाश कौर से तलाक नहीं हुआ था।
-
1983 में सनी देओल ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म को धर्मेंद्र ने ही प्रोड्यूस किया था।
-
तब ऐसी अफवाहें उड़ीं कि प्रकाश कौर ने बिना किसी हंगामे के अपने पति को हेमा मालिनी से सिर्फ इसलिए शादी करने दी कि उनके पति उनके बेटे को फिल्म में लॉन्च कर रहे थे।
-
स्टारडस्ट के साथ इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने बताया था कि धर्मेंद्र भले एक अच्छे पति ना साबित हो पाए हों लेकिन वो पिता बहुत अच्छे हैं। अपने बच्चों से धर्मेंद्र बहुत प्यार करते हैं।
-
प्रकाश कौर ने कहा था कि लोग जो बातें करते हैं कि मैंने सनी के लिए धर्मेंद्र से कोई डील थी तो वह सब बकवास है। क्या सनी उनके बेटे नहीं हैं। क्या वो अपने बेटे से उतना प्यार नहीं करते जितना मैं करती हूं।
-
प्रकाश कौर ने तब कहा था कि धर्मेंद्र अपने बच्चों से इतना प्यार करते हैं कि वो हेमा मालिनी से शादी के बाद भी रोजाना घर आया करते थे। उन्होंने कभी बच्चों के लिए प्यार में कमी नहीं आने दी है।
-
Photos: Social Media