-
Dharmendra Vs Esha Deol Vs Hema Malini: हेमा मालिनी बॉलीवुड की बहुत बड़ी अभिनेत्री रही हैं। उन्होंने तीन दशकों तो करोड़ों फैंस के दिलों पर राज किया। उनके पति धर्मेंद्र, बेटे सनी देओल (Sunny Deol), बॉबी देओल (Bobby Deol) और बेटी ईशा देओल भी एक्टिंग की दुनिया के चर्चित नाम रहे। ईशा देओल अपने माता पिता के नाम से ही इतना परेशान हो गई थीं कि उन्होंने कॉलेज से अपना नाम ही कटवा लिया था।
-
ईशा देओल ने 18 साल की उम्र में ही अपना डेब्यू कर लिया था। दरअसल वह तब कॉलेज ड्रॉपआउट कर चुकी थीं।
-
ईशा देओल ने अपनी स्कूलिंग जमुना बाई नरसी से करने के बाद मुंबई के मीठीबाई कॉलेज में दाखिला लिया था। हालांकि ईशा ने पहले साल के बाद ही कॉलेज छोड़ दिया था।
-
ईशा देओल ने अपनी मां हेमा मालिनी की बायोग्राफी में बताया है कि कैसे मीठी बाई कॉलेज में हर रोज उन्हें याद दिलाया जाता कि वह सुपरस्टार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी हैं।
-
ईशा देओल को इस तरह की टेंशन बिल्कुल भी पसंद नहीं आती। वह जैसे ही कॉलेज के कैंपस में प्रवेश करतीं लोगों की फुसफुसाहट शुरू हो जाती और हर जगह धर्मेंद्र हेमा मालिनी का नाम सुनाई देने लगता।
-
ईशा देओल को ऐसे माहौल में घुटन होने लगी थी। उन्होंने जैसे तैसे अपना एर साल बिताया। लेकिन फिर उनसे बर्दाश्त नहीं हुआ। ईशा ने कॉलेज से अपना नाम कटवा लिया।
-
कॉलेज छोड़ने के बाद उन्होंने कॉरेस्पॉन्डेंस से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। कॉलेज छोड़ने के साथ ही उनके पास फिल्मों के ऑफर आने शुरू हो गए थे।
-
Photos: Social media