-
Sunny Deol Mukesh Ambani Hema Malini: सनी देओल और उनकी सौतेली मां हेमा मालिनी (Hema Malini) दोनों ही देश के बड़े नाम हैं। बॉलीवुड में धाक जमाने के बाद दोनों अब संसद में बीजेपी (BJP) के सदस्य हैं। हालांकि दोनों के बीच संबंध कुछ खास नहीं रहे हैं। सनी ने तो हेमा मालिनी की अपने पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) की शादी के 17 साल तक उनसे बात ही नहीं की थी। एक बार मुकेश अंबानी के घर दोनों आमने-सामने पड़ गए। आइए जानें तब कैसा था नजारा:
-
साल 2018 में मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा और आनंद पिरामल के रिसेप्शन में देओल परिवार भी आमंत्रित था। पार्टियों औऱ पब्लिक इवेंट से गायब रहने वाले सनी देओल भी मुकेश अंबानी के घर दावत पर पहुंचे थे। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/akhilesh-yadav-stepmother-to-sunny-deol-and-chirag-paswan-mother-these-famous-ladies-did-love-marriage-with-married-divorced-males/1745995/">हेमा मालिनी से साधना गुप्ता तक, शादीशुदा मर्दों को दे बैठीं दिल, हमेशा चर्चा में रही इनकी शादी</a> )
-
सनी की सौतेली बहन ईशा देओल भी अपने पति के साथ वहां पहुंची थीं। उधर हेमा मालिनी ने अपनी छोटी बेटी आहना देओल और दामाद के साथ रिसेप्शन पार्टी में शिरकत की।
-
पार्टी में सनी देओल अपने पिता के दूसरे परिवार से दूर ही नजर आए। ना तो उनकी कोई तस्वीर ईशा के साथ की दिखी और ना ही हेमा मालिनी के साथ। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-dimple-kapadia-love-story-when-rajesh-khanna-daughters-called-dharmendra-hema-malini-son-chhote-papa/1744297/">राजेश खन्ना से बिना तलाक अलग हो गई थीं डिंपल कपाड़िया, बेटियां सनी देओल को कहने लगी थीं ‘छोटे पापा’</a> )
-
हालांकि हेमा मालिनी ने अपनी दोनों बेटियों के साथ खूब तस्वीरें खिंचवाईं।
-
बता दें कि सनी देओल हेमा मालिनी से अपने पिता की शादी को लेकर काफी नाराज थे। कई सालों तक ये नाराजगी चली थी।
-
अब बीतते समय के साथ हेमा मालिनी और सनी देओल के बीच की कड़वाहट कम होती जा रही है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amitabh-bachchan-aishwarya-rai-sunny-deol-relationship-know-what-type-of-bonding-dharmendra-hema-malini-son-share-with-jaya-bachchan-family/1741336/">अमिताभ के छूते हैं पैर लेकिन ऐश्वर्या से नहीं होती बात, बच्चन फैमिली संग ऐसे हैं सनी देओल के संबंध</a> )
-
Photos: Social Media
