-
Sunny Deol Lifestyle Networth Property: सनी देओल बॉलीवुड के बड़े स्टार रहे हैं। अपनी सौतेली मां हेमा मालिनी (Hema Malini) और पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) की तरह सनी भी अब राजनीति में आ गए हैं। सनी देओल पंजाब में गुरदासपुर से बीजेपी (BJP) के टिकट पर लोकसभा सांसद हैं। आइए जानें सनी देओल कैसी लाइफस्टाइल जीते हैं:
-
2019 में लोकसभा चुनावों के दौरान सनी देओल ने चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया था उसमें बताया था कि उनके पास करीब 90 करोड़ रुपए की चल अच-अचल संपत्ति है।
-
तमाम प्रॉपर्टी के साथ ही सनी देओल का मुंबई में एक आलीशान बंगला भी है। इसी बंगले में सनी परिवार के साथ रहते हैं। सनी देओल का यह बंगला अमिताभ बच्चन के बंगले के पास ही है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-amitabh-bachchan-relationship-see-inside-photos-of-dharmendra-son-luxurious-bunglow-located-near-rajesh-khanna-hema-malini-bjp-house/1729331/">अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी के बंगले के पास ही है सनी देओल का आलीशन घर, देखें अंदर से कितना है भव्य</a> )
-
-
सनी देओल के पास ऑडी की एक रेंज रोवर की तीन और टोयोटा की तीन कारें हैं। सनी हवाई सफर से ज्यादा अपनी कार से ट्रैवल करना ज्यादा पसंद करते हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-dimple-kapadia-relationship-when-dharmendra-hema-malini-daughter-in-law-alert-her-husband-for-divorce-due-to-rajesh-khanna-wife/1728661/">जब सनी देओल को पत्नी ने दे डाली थी तलाक की धमकी, शादीशुदा डिंपल कपाड़िया संग अफेयर से थीं खफा</a> )
-
सनी देओल की ऑडी कार पूरी तरह से बुलेटप्रूफ है। इसपर एक 47 की गोलियों का भी असर नहीं होगा।
-
सनी देओल के पिता धर्मेंद्र के पास Mercedes-Benz SL500, Land Rover marque, Range Rover Evoque जैसी गाड़ियां हैं। Range Rover Evoque सनी देओल ने पापा को गिफ्ट की है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-hema-malini-shahrukh-khan-relationship-know-all-about-dharmendra-wife-friend-and-his-stepson-bonding/1731740/">जिसे सौतेली मां हेमा मालिनी ने बनाया हीरो उसी से कर बैठे थे दुश्मनी, जानिए शाहरुख खान संग कैसे हैं सनी देओल के संबंध</a> )
-
इस दौरान सनी ने अपने जीवन और पहली डेट से जुड़ी राज की बातें बताई थीं। इस दौरान सनी ने कहा था कि उनका बेटा भी उनकी ही तरह शर्मिला है।
