-
Dharmendra and Esha Deol : धर्मेंद्र ने पहली पत्नी प्रकाश कौर (Dharmendra First Wife) को तलाक दिये बिना हेमा मालिनी (Hema Malini) से दूसरी शादी रचाई थी। हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी ईशा देओल (Esha Deol) हैं तो छोटी का नाम आहना है। धर्मेंद्र अपनी बेटियों को लेकर काफी पजेसिव रहे हैं। एक बार तो उन्होंने सनी देओल (Sunny Deol) की बहन ईशा को फुटबॉल खेलने से ये कहते हुए मना कर दिया था कि ये सब लड़कियों के लिए नहीं है।
-
धर्मेंद्र अपने बच्चों को लेकर बहुत ही इमोशनल हैं और इस बात की तस्दीक खुद हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में की थी। उन्होंने कहा था कि वह अपने बच्चों को खुद से अलग कभी नहीं कर पाते।
-
टीवी शो ‘जीना इसी का नाम है’ में हेमा मालिनी ने बताया था कि ईशा को फुटबॉल खेलने का बहुत शौक था और वह अपने स्कूल में इसे खेला करती थीं।
-
एक बार ईशा का सलेक्शन नेशनल के लिए हुआ था और उन्हें पंजाब में फुटबॉल खेलने जाना था। इसकी इजाजत ईशा को हेमा से तो मिल गई, लेकिन जब वह धर्मेंद्र से पूछने गईं तो उन्होंने मना कर दिया।
-
धर्मेंद्र ने कहा कि पंजाब में अगर फुटबॉल खेलने जाओगी तो 'लोग तुम्हें ही फुटबॉल बना देंगे। ईशा ने बताया था कि, उस वक्त इंडिया में लड़कियों के लिए फुटबॉल खेलने का कोई स्कोप नहीं था।
-
हेमा मालिनी का कहना था कि धर्मेंद्र यदि बच्चों को स्टेज पर परफार्म करते भी देखते हैं तो भी उनकी आंखें भर आती हैं। वह बेहद संवेदनशील हैं।
-
All Photos: Social Media