-
यूपी में कई ऐसे राजनेता हैं जिनकी छवि बाहुबली सी बनी हुई है। हालांकि इनमें से बहुतों के ऊपर गंभीर आपराधिक मुकदमे भी हैं। मुख्तार अंसारी(Mukhtar Ansari), धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) और बृजेश सिंह (Brijesh Singh) जैसे नाम तो जेल के अंदर रहते हुए भी चुनाव जीत जाते हैं। आइए डालते हैं यूपी के चंद चर्चित राजनेताओं के एजुकेशनल बैकग्राउंड पर एक नजर:
-
राजा भैया कुंडा से निर्दलीय विधायक हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता उदय प्रताप सिंह नहीं चाहते थे कि वह पढ़ाई करें। उदय प्रताप को लगता था कि पढ़ लिख कर उनका बेटा बुजदिल बन जाएगा। (यह भी पढ़ें: राजा भैया के महल में एंट्री से काफी पहले बंद करनी पड़ती है कार, गलती पर भड़क जाते हैं उनके पिता)
-
राजा भैया की मां ने अपने पति को बिना बताए राजा भैया का दाखिला इलाहाबाद में करा दिया। वहां से स्कूलिंग करने के बाद राजा भैया ने लखनऊ विशव विश्वविद्यालय से एलएलबी किया। ( यह भी पढ़ें: ‘अपने तालाब में मगरमच्छ पाले हो क्या?..’, जब पहली मुलाकात में राजा भैया से पूछ बैठे थे लालू यादव )
-
जौनपुर से बसपा सांसद रहे धनंजय सिंह ने जौनपुर से स्कूलिंग करने के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीए किया। उसके बाद उन्होंने वीर बहादुर सिंह विश्वविद्यालय से एमए किया। (यह भी पढ़ें: 10 साल में 3 बार दूल्हा बने धनंजय सिंह, एक ने की सुसाइड तो दूसरी पत्नी से हुआ तलाक)
-
फैजाबाद से सपा के विधायक रहे अभय सिंह की गिनती बड़े बाहुबलियों में होती है। उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीए किया है। यूनिवर्सिटी में धनंजय सिंह उनसे एक साल जूनियर थे।
-
जेल में बंद मऊ सदर से बसपा विधायक मुख्तार अंसारी ने गाजीपुर के पीजी कॉलेज से बीए किया है। वह कुछ समय के लिए गोरखपुर विश्वविद्यालय में भी रहे।
-
मुख्तार अंसारी के जानी दुश्मन रहे वाराणसी से निर्दलीय एमएलसी बृजेश सिंह इंटर पास हैं। उन्होंने वाराणसी के चर्चित यूपी कॉलेज से इंटर किया है। ग्रेजुएशन के दौरान ही वह अपराध की दुनिया में उतर आए थे। इस कारण बृजेश सिंह अपना ग्रेजुएशन पूरा नहीं कर पाए। (यह भी पढ़ें: कोई डॉक्टर तो कोई ठेकेदार, जानिए क्या करती हैं यूपी के इन बाहुबली नेताओं की पत्नियां)
-
फूलपुर से सपा सांसद रहे अतीक अहमद महज 8वीं पास हैं।
-
चिल्लूपार विधानसभा सीट से बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से एलएलबी किया है। (यह भी पढ़ें: राजा भैया से मुख्तार अंसारी तक, जानिए किस वीआईपी नंबर की गाड़ियों से चलते हैं यूपी के ये 7 बाहुबली नेता )
-
iगोंडा के कर्नलगंज से बीजेपी विधायक अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया ने सिर्फ इंटर तक ही पढ़ई की है। (यह भी पढ़ें: अखिलेश – डिंपल ही नहीं, यूपी के इन 10 राजनेताओं ने भी जाति की दीवार तोड़ रचाई शादी)
