-    कार्तिक माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को बहुत खास माना जाता है। इस दिन को लेकर मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान और दान करने से बड़े-बड़े यज्ञों के बराबर फल मिलता है। (ANI Photo) 
-    हर साल कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालु हरिद्वार, प्रयागराज, वाराणसी सहित सभी गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं। इस साल भी कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर वाराणसी में आस्था का जनसैलाब उमड़ता नजर आया। (ANI Photo) 
-    गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का आगमन रात से ही शुरू हो गया, जो अभी तक जारी है। काशी के दशाश्वमेध घाट और अस्सी घाट समेत लगभग सभी घाटों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। (PTI Photo) 
-    बता दें, पूर्णिमा तिथि की शुरुआत रविवार, 26 नवंबर को दोपहर 3:53 बजे से ही शुरू हो गई थी जो आज दोपहर 02:45 बजे तक रहेगी। ऐसे में कल रात से ही गंगा घाटों पर श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। (PTI Photo) 
-    वाराणसी के अलावा कार्तिक पूर्णिमा उत्सव पर पटना के गंगा घाट पर भी श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया और पूजा-अर्चना की। (PTI Photo) 
-    वाराणसी की तरह पटना में भी गंगा घाट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। (PTI Photo) 
-    इस दिन लोग दूर-दूर से आकर गंगा में स्नान करते हैं और दान-पुण्य करते हैं। ऐसे में ट्रेनें भी श्रद्धालुओं से खचाखच भरी नजर आ रही हैं। (PTI Photo) 
 (यह भी पढ़ें: भारत में मिलने वाली ये 6 खाने की चीजें विदेशों में हैं बैन, इस देश में समोसा खाने पर है सजा का प्रावधान)
 
    
   
   
   
   
   
   
   
   
   
   
   
  