-
महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या स्नान के दिन बुधवार तड़के संगम नोज पर मची भगदड़ की वजह से अब तक कम से कम 30 लोगों की मौत हो चुकी है। (Express photo by Chitral Khambhati)
-
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दौरान मची भगदड़ में कई लोग घायल भी हुए थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। (Express photo by Chitral Khambhati)
-
मौनी अमावस्या का दिन महाकुंभ मेले के दौरान सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक था। इस दिन पवित्र स्नान के लिए करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे थे। (Express photo by Chitral Khambhati)
-
भीड़ इतने ज्यादा थी कि अचानक भगदड़ मच गई। इस भगदड़ के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने मौनी अमावस्या पर पवित्र अमृत स्नान कार्यक्रम को रद्द कर दिया था। हालांकि, 11 बजे अमृत स्नान शुरु हो गया था। (Express photo by Chitral Khambhati) महाकुंभ 2025: भगदड़ मचने पर कैसे बचा सकते हैं अपनी जान, अपनाएं ये टेक्निक
-
महाकुंभ में मची भगदड़ की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देख हर किसी की आंखों से आंसू छलक उठेंगे। (Express photo by Chitral Khambhati)
-
ये उन लोगों की तस्वीरें हैं जिन्होंने अपनों को खोया है। (Express photo by Chitral Khambhati)
-
महाकुंभ भगदड़ में किसी ने अपनी मां को खोया तो किसी ने बेटा तो किसी ने पति। (Express photo by Chitral Khambhati)
-
ये सौम्या श्रीवास्तव हैं जिन्होंने अपनी मां को खोया है। मौनी अमावस्या के दौरान मची भगदड़ में इनकी मां की मृत्यु हुई थी। (Express photo by Chitral Khambhati)
-
इस रोते हुए बच्चे का नाम हर्ष सोनी है जिसने महांकुभ में मची भगदड़ में अपनी दादी को खो दिया। (Express photo by Chitral Khambhati)
-
एम्बुलेंस के अंदर बैठी ये महिला अपने रिश्तेदार का शव ले जा रही है। (Express photo by Chitral Khambhati)
-
मौनी अमावस्या के समय मची भगदड़ के बाद आई ये तस्वीरें वाकई झकझोर देने वाली हैं। (Express photo by Chitral Khambhati) क्या है संगम नोज जहां स्नान के लिए बेताब थे लोग? महाकुंभ में सबसे ज्यादा भीड़ यहां क्यों थी
-
ये शवगृह के बाहर की तस्वीर है जहां महिलाएं अपने रिश्तेदार की मौत पर रोती बिलखती नजर आईं। (Express photo by Chitral Khambhati)
-
मौनी अमावस्या पर 7.64 करोड़ श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान किया। वहीं, मंगलवार को ही महाकुंभ में करीब 5 करोड़ श्रद्धालु पहुंच चुके थे। (Express photo by Chitral Khambhati)
-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गए। (Express photo by Chitral Khambhati)
-
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उपचार के बाद बहुत सारे लोग अपने परिजनों के साथ घर जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि बहुत ज्यादा प्रेशर प्रयागराज में होने के कारण मार्ग चोक थे। प्रशासन उन्हें खुलवाने में लगा रहा। (Express photo by Chitral Khambhati)
-
सीएम योगी ने बताया कि सरकार ने घटना के न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जस्टिस हर्ष कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय न्यायिक जांच कमेटी इस मामले को देखेगी। (Express photo by Chitral Khambhati)
-
कमेटी में जस्टिस हर्ष कुमार के अलावा पूर्व डीजी वीके गुप्ता और रिटायर्ड IAS वीके सिंह को शामिल किया गया है। सीएम योगी ने कहा कि पुलिस भी इस हादसे की जांच करेगी। (Express photo by Chitral Khambhati)
-
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवारों को 25 लाख रुपये की मदद का ऐलान भी किया है। (Express photo by Chitral Khambhati) महाकुंभ 2025: मौनी अमावस्या स्नान के दौरान भगदड़, श्रद्धालुओं में मची अफरा-तफरी, शव पकड़कर रोते दिखे परिजन, तस्वीरों में दिखा भयानक मंजर
