-
देश को अपनी पहली सेमी हाईस्पीड रैपिड ट्रेन मिल गई है। पीएम मोदी ने 20 अक्टूबर को गाजियाबाद के साहिबाबाद से रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTC) के पहले फेस का उद्धाटर किया है।
-
रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम को ‘नमो भारत’ के नाम से जाना जाएगा। दिल्ली से मेरठ के बीच 82 किलोमीटर के रूट पर चलने वाली यह हाईस्पीड ट्रेन होगी।
-
पहले फेज में लोग साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक सफर कर सकेंगे। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद दिल्ली एनसीआर के करोड़ों लोगों को फायदा मिल सकेगा।
-
इस ट्रेन का साधारण किराया 20 से लेकर 50 रुपए होगा। वहीं, प्रीमियम क्लास में यात्रा करने के लिए लोगों को 40 से 100 रुपए का भुगतान करना होगा।
-
इस ट्रेन की रफ्तार 180 किलो मीटर प्रति घंटे की होगी। पहले चरण में अभी सिर्फ पांच स्टेशन ही होंगे, जिसमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो शामिल है।
-
साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमिटर का सफर यात्री 12 मिनट में पूरा कर पाएंगे। वहीं इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद लोग दिल्ली से मेरठ के बीच की दूरी महज 55 मिनट में तय कर सकेंगे।
-
बता दें, अभी यात्रियों को पैसेंजर ट्रेन से दिल्ली से मेरठ तक का सफर तय करने में करीब 1 घंटा 20 मिनट का समय लगता है। जबकि बस से यात्रा करने में डेढ़ से दो घंटे का समय लग जाता है।
-
आम जनता 21 अक्टूबर से इस ट्रेन से यात्रा शुरू कर सकती है। इस ट्रेन के शुरू होने के बाद नौकरीपेशा लोगों, स्टूडेंट्स और कारोबारियों के लिए दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा करना आसान हो जाएगा। (ANI Photo)
