द्विवार्षिक वाहन प्रदर्शनी 'ऑटो एक्सपो 2016' बुधवार से शुरू होने जा रहा है जिसमें अगले दो दिनों में 80 से अधिक नए मॉडल पेश किए जाएंगे। एक्सपो के प्रथम दो दिन मीडिया एवं कारोबारी आगंतुकों के लिए खुले हैं, जबकि आम लोगों के लिए यह 5 से 9 फरवरी तक खुला रहेगा। (Photo-FE) सियाम, एक्मा और सीआईआई द्वारा ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही इस वाहन प्रदर्शनी के दौरान सात लाख लोगों के आने की संभावना है। (Photo-FE) सियाम के अध्यक्ष विनोद के. दसारी के मुताबिक, इस बार का ऑटो एक्सपो इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों पर केंद्रित होगा। (Photo-FE) प्रदर्शनी में हिस्सा ले रहीं कुछ प्रमुख कंपनियों में मारुति सुजुकी, महिंद्रा, हुंडई मोटर, होंडा कार्स इंडिया, टाटा मोटर्स और ऑडी शामिल हैं। वहीं, नए भागीदारों में जीप, पोलारिस और इतालवी मोटरसाइकिल विनिर्माता बेनेली शामिल हैं। (Photo-FE) -
मारुति 'बलेनो' कार को भी ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित करेगी। इस कार की 70 हजार बुकिंग हो चुकी है (Photo-FE)
-
ऑटो एक्सपो में कुछ कंपनियां अधिक खर्च एवं निवेश पर कम रिटर्न का हवाला देते हुए इस बार के ऑटो एक्सपो में शिरकत नहीं कर रही हैं जिसमें बजाज ऑटो, डैमलर इंडिया कॉमर्शियल व्हीकल्स, रॉयल एनफील्ड और हर्ले डेविडसन शामिल हैं। (Photo-FE)
ऑटो एक्सपो के साथ-साथ एक्मा दिल्ली के प्रगति मैदान में 4 से 7 फरवरी तक वाहनों के कलपुर्जों की प्रदर्शनी लगाएगा जिसमें करीब 1,500 कंपनियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। (Photo-FE) ऑटो एक्सपो में विजिटर को एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी जानकारियां उपलब्ध कराने वाला मोबाइल एप्लीकेशन (एप) लाॠन्च हो गया है। (Photo-FE) एक्सपो के आधिकारिक बयान के अनुसार, 'ऑटो एक्सपो 2016 एप' कई प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए यह एप मंगलवार से उपलब्ध है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। एप्पल के आईफोन के लिए एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। विंडोज आधारित स्मार्टफोन के लिए यह एप बुधवार से उपलब्ध होगा। (Photo-FE) -
TVS-Apache-RTR-200cc
