-

10 नवंबर को सभी ने दीपिका पादुकोण का डी-ग्लैम अवतार देखने को मिला था। वैसे यह पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म के बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने मेकअप को ना कहा है। इससे पहले भी कई एक्ट्रेसेज फिल्म की मांग के आधार पर बिना मेकअप के दिख चुकी हैं। दीपिका ने ईरानी निर्देशक माजिद मजीदी के लिए स्क्रिन टेस्ट दिया था।
-
प्रोवोक्ड फिल्म में ऐश्वर्या राय। यह फिल्म किरनजीत अहलूवालिया की जिंदगी पर बनी थी। जो 10 सालों के फिजिकल, मेंटल तौर पर टॉर्चर सहने के बाद अपने पति को जलाकर मार देती हैं।
-
दीपा मेहता की फिल्म हेवन ऑन अर्थ के एक दृश्य में प्रीति जिंटा।
-
2013 में आई फिल्म सिंगुलैरिटी में बिपाशा बसु। इस फिल्म को द लवर्स के नाम से भी जाना जाता है।
-
प्रीडा पिंटो को हॉलीवुड की हिरोईन कहा जाता है। 2011 में आई फिल्म तृष्णा में पिंटो राजस्थान की एक लड़की बनी हुई दिख रही हैं।