-

Deepika Padukone Siddharth Mallya: दीपिका पादुकोण का नाम यूं तो कई सेलिब्रिटी के साथ जुड़ चुका है। हालांकि उनके जिस रिलेशनशिप की चर्चा सबसे ज्यादा होती है वह है सिद्धार्थ माल्या संग। दीपिका करीब 2 साल तक सिद्धार्थ के साथ अफेयर मे रहीं। एक दिन अचानक ऐसी खबर आई कि दोनों का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के पीछे दीपिका ने सिद्धार्थ की छिछोरी हरकतों को दोषी बताया था (Photos: Social Media)
-
रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद दीपिका साल 2010 में सिद्धार्थ के करीब आईं। साल 2012 में दोनों अलग हो गए। इन दो सालों में दोनों को कई जगह एक साथ स्पॉट किया गया। सिद्धार्थ माल्या की प्राइवेट पार्टीज से लेकर सोशल इवेंट्स में भी दीपिका नजर आने लगी थीं।
-
साल 2011 में एक आईपीएल मैच के दौरान सिद्धार्थ ने दीपिका को भरे स्टेडियम में किस कर लिया था। इस किस ने खूब हंगामा मचाय़ा था।
-
साल 2012 में एक दिन खबर आई कि दीपिका सिद्धार्थ से अलग हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार सिद्धार्थ माल्या दीपिका के साथ बेंगलुरु के ताज होटल गए। वहां उन्होंने दीपिका से कहा कि वो सारा बिल चुका दे। इस बात से दीपिका बहुत नाराज हो गई थीं। दीपिका ने अपनी डाइट कोक सिद्धार्थ की बियर में डाल दीं और तनतना कर वहां से निकल गईं।
-
यूनरल टाइम्स से बात करते हुए दीपिका ने बताया था, 'पहले उसने मुझे ऑटो से चलने के लिए फोर्स किया। इसके बाद जब मैंने उससे एक ड्रेस दिलाने को कहा तो वो मुझे एक लोकल मार्केट में ले गया। उस मार्केट में सेल लगी हुई थी। वहां मैंने एक टॉप पसंद किया तो सिद्धार्थ दुकानदार से बारगेनिंग करने लगा। मुझे ये सब देखकर बहुत शर्म आई। इसके बाद जब हम ताज होटल गए तो उसने कहा कि मैं सारा बिल पे कर दूं।'
-
दीपिका ने बताया था कि सिद्धार्थ की इन्हीं छिछोरी हरकतों के कारण उससे अलग होने के अलावा मेरे पास कोई और ऑप्शन नहीं रह गया था।
-
इस पूरे मामले पर सिद्धार्थ ने तब कहा था कि, ' वह एक क्रेजी महिला है। मैंने उससे कहा था कि एक बार मेरे पिता सारा कर्ज खत्म कर दें और सरकार उन्हें छोड़ दे, इसके बाद मैं उसका सारा पैसा लौटा दूंगा। लेकिन वो मानने को तैयार ही नहीं थी।'