बॉलीवुड अभिनेता रनवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग मूवी बाजीराव मस्तानी का ट्रेलर लॉन्च हो गया। इस दौरान फिल्म की पूरी स्टारकास्ट उसी भेषभूषा में नजर आए जैसे कि अब तक वे अपनी पिक्चर्स को सोशल साइट्स पर अपलोड करते रहते थे। फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान स्टारकास्ट के ट्रेडिशनल भेष को देखकर साफ तौर परखा जा सकता है कि निर्देशक संजय लीला भंसाली ने वाजीराव के समय की उस भव्यता को पर्दे पर उतारा है। आगे की स्लाइड में आप फिल्म की स्टार कास्ट का वो रूप देखेंगे जो कि आपको फिल्म में देखने को मिलेगा। (Source: Photo by Varinder Chawla) ट्रेलर लॉन्चिंग के वैन्यु पर दीपिका और रणबीर राजा- रानी जैसे रॉयल स्टाइल में लकड़ी की शाही रथ में बैठकर पहुंचे। जहां पर उनके स्वागत की पूरी तैयारी भी की गई। (Source: Photo by Varinder Chawla) -
ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान मीडिया कर्मियों के साथ इंट्रैक्ट करते रणबीर- दीपिका। (Source: Photo by Varinder Chawla)
संजय लीला भंसाली ने दूसरी बार दीपिका और रणवीर को एक साथ ऑनस्क्रीन पर काम करने का मौका दिया है। गौरतलब है कि इसके पहले दोनों राम लीला में भी नजर आ चुके हैं। (Source: Photo by Varinder Chawla) -
लॉन्चिंग के दौरान दीपिका पादुकोण का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था। इस दौरान उन्होंने जो डिजाइनर ड्रेस पहनी थी, उसे सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया था। (Source: Photo by Varinder Chawla)
दीपिका ही नहीं बल्कि रणवीर सिंह भी कुछ कम ड्रैसिंग लग रहे थे। प्रिंटिंड शर्ट, ट्राउजर के अलावा मैचिंग के जूतों ने उनके लुक को आकर्षक बनाया। इसके अलावा हाथी प्रिंट वाली ब्राउन जैकेट और बड़ी मूछों से रणबीर के लुक में जैसे चार चांद लगा दिए। (Source: Photo by Varinder Chawla) डिंपल गर्ल दीपिका, जो उनकी खूबसूरती की मिसाइल है। (Source: Photo by Varinder Chawla) फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, जिन्होंने रामलीला में भी दीपिका और रणबीर को एक साथ लिया था। (Source: Photo by Varinder Chawla)
