-
इस साल अपने लुक से IIFA अवॉर्ड में धमाल मचाने वाली दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। अब अपने नए फोटोशूट से वह फिर चर्चा में हैं। (Source: Photo by Instagram)
-
हाल ही में उन्होंने Tanishq के लिए एक ज्वैलरी एड शूट किया। इस फोटोशूट में बाजीराव की यह मस्तानी किसी देवी से कम नहीं लग रही थी।
-
जल्द आने वाली हॉलीवुड फिल्म xXx: The Return of The Xander Cage में हॉलीवुड एक्टर विन डीजल के साथ काम करने वाली दीपिका तभी से तभी से चर्चाओं में बनी हैं जब से इसकी शूटिंग शुरू की थी।
-
इस फोटोशूट में उन्होंने Monisha Jaising गाउन पहना हुआ था।
-
एक दुल्हन के लिबास में सजी दीपिका ने अपने लुक से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
