बॉलीवुड के ‘दबंग’ कहे जाने वाले सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ के फर्स्ट लुक ने यूट्यूब पर एक ही हफ्ते में एक करोड़ बार देखे जाकर नया रिकॉर्ड कायम किया है। लेकिन अब सलमान खान के लिए फैन्स के लिए एक और ऐसी खबर मिली है, जिससे सोशल मीडिया में जबर्दस्त हलचल मच गई है। जी हां, बताया जा रहा है कि सलमान खान अब आज के दौर की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में शुमार दीपिका पादुकोण के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे। सुनने में आ रहा है कि ससमान कबीर खान की नई फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में सलमान खान और दीपिका पादुकोण पहली बार एक साथ स्क्रीन पर दिखाई दे सकते हैं। दरअसल, सलमान खान की भी ख्वाहिश रही है कि दीपिका उनके साथ कभी किसी फिल्म में काम करें, और उधर, दीपिका भी कई बार खुद सलमान की हीरोइन बनने की इच्छा जता चुकी हैं। सलमान खान हमेशा से अपनी हीरोइनों के मामले में अलग-अलग चेहरों को चाहते हैं। ‘सुल्तान’ में उनके साथ अनुष्का शर्मा दिखेंगी, और फिर ‘ट्यूबलाइट’ में दीपिका पादुकोण। लेकिन आपको ये भी बता दें कि इन दिनों दीपिका अभी हॉलीवुड फिल्म XXX के तीसरे पार्ट की शूटिंग में बिजी हैं। लेकिन सूत्रों के मुताबिक मुंबई लौटने पर वह ‘ट्यूबलाइट’ साइन करेंगी।