-

तमाम ऐसे एक्टर्स हैं जो एक्टिंग से पहले किसी दूसरे फील्ड में सक्रीय थे। कोई बैंक में नौकरी करता था तो कोई एविएशन में। कई टीवी एक्ट्रेसेज ऐसी रही हैं जो एक्टिंग में करियर बनाने से पहले एयर होस्टेस थीं। हालांकि इन अभिनेत्रियों ने हवा की उड़ान को त्यागा और बन गईं देश की जानी-मानी अभिनेत्रियां (All Photos: Instagram):
-
आकांक्षा पुरी भी एयरहोस्टेस थीं। वह इंटरनैशनल केबिन क्रू का हिस्सा रह चुकी हैं।
-
Bigg Boss की विनर रह चुकीं ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ एक्टिंग लाइन में आने से पहले एयर इंडिया में एयर होस्टेस थीं। स्वास्थ कारणों से दीपिका ने एयर होस्टेस की नौकरी छोड़ दी थी।
-
एक्टिंग में आने से पहने नेहा सक्सेना भी एयर होस्टेस रह चुकी हैं। नेहा ने मुंबई यूनिवर्सिटी से एविशन का कोर्स किया था।
-
गुंजन वालिया ने भी बतौर एयर होस्टेस अपने करियर की शुरुआत की थी। बाद में वह मॉडलिंग और फिर एक्टिंग के फील्ड में आ गईं।
-
गोविंदा और संजय दत्त के साथ फिल्म में नजर आ चुकीं टीवी एक्ट्रेस नंदिनी भी पहले एयर होस्टेस ही थीं।
-
स्कूलिंग के बाद हिना खान एयर होस्टेस के ट्रोनिंग कोर्स में एडमिशन लिया था। वह एयर होस्टेस बनना चाहती थीं। हालांकि किस्मत ने उनके लिए एक्ट्रेस का करियर तय कर रखा था।