-
RSMSSB Gram Sevak Result 2017: राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्टेरियल सर्विसेज सलेक्शन बोर्ड ने ग्राम सेवक और पंचायत सचिव भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने इस बार नतीजे घोषित करने में देरी कर दी है और बोर्ड ने 4 जुलाई को नतीजे घोषित कर दिए।
-
RSMSSB Gram Sevak Result 2017: बोर्ड ने परीक्षार्थियों के नतीजों के साथ कट-ऑफ लिस्ट भी जारी की है, जिसके अनुसार गैर अनुसूचित क्षेत्र में जनरल वर्ग के लिए कट ऑफ 45.2754 और महिला के लिए 40.0083 है और एससी में 36 और एसटी में 36 व ओबीसी में 44 नंबर है।
-
RSMSSB Gram Sevak Result 2017: नतीजे एक पीडीएफ फाइल के माध्यम से जारी किए गए हैं, जिसमें पास होने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर है, जिसमें उम्मीदवार अपने रोल नंबर से रिजल्ट पता लगा सकते हैं।
-
RSMSSB Gram Sevak Result 2017: अपना रिजल्ट देखने के लिए http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं और उसके बाद रिजल्ट सेक्शन में क्लिक करें जहां सबसे ऊपर इस परीक्षा के रिजल्ट से जुड़ा लिंक होगा। जहां क्लिक करें और एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें अपने रोल नंबर के माध्यम से अपना रिजल्ट और कट ऑफ आदि देख लें।
-
RSMSSB Gram Sevak Result 2017: राजस्थान ग्राम सेवक की परीक्षा 18 दिसंबर 2016 में आयोजित की गई थी। पहले कहा जा रहा था कि रिजल्ट फरवरी में घोषित होगा, लेकिन कुछ वजहों से रिजल्ट में देरी हो गई।
-
RSMSSB Gram Sevak Result 2017: इससे पहले बोर्ड ने मंगलवार को ही आंसर की जारी कर दी थीं और आंसर की जारी होने के कुछ दिन बाद नतीजे जारी कर दिए हैं।