-

आलिया भट्ट और शाहरुख खान की डियर जिंदगी फिल्म का प्रमोशन शुरू हो चुका है। इसी सिलसिले में शाहरुख खान और गौरी शिंदे को शंकर, एहसान और लॉय के म्यूजिक स्टूडियो के बाहर एकसाथ देखा गया। आलिया भट्ट इस मौके पर मौजूद नहीं थी क्योंकि वो इस वक्त बद्रीनाथ की दुल्हनिया की शूटिंग कर रही हैं। (Image Source: Varinder Chawla)
-
तीन टीजर के आधार पर डियर जिंदगी ने दर्शकों के मन में काफी जिज्ञासा पैदा की हुई है। यह फिल्म एक लड़की की आम जिंदगी में आने वाली परेशानियों पर आधारित है। आलिया के पास ढेर सारे सवाल हैं जिनके जवाब शाहरुख खान देते हुए दिखाई देते हैं। (Image Source: Varinder Chawla)
-
डियर जिंदगी को शाहरुख की रेड चिलिज को-प्रोड्यूस कर रही है। इसमें आदित्य रॉय कपूर, कुणाल कपूर, अली जफर, सिद्धार्थ शुक्ला और अंगद बेदी नजर आएंगे। यह फिल्म 25 नवंबर को रीलिज होगी। (Image Source: Varinder Chawla)
-
गौरी शिंदे ने डियर जिंदगी से पहले श्रीदेवी स्टारर इंग्लिश-विंग्लिश का निर्देशन किया था। (Image Source: Varinder Chawla)
-
आलिया के किरदार का नाम कियारा जबकि शाहरुख का नाम जग होगा। इसमें वो आलिया के लाइफ कोच के तौर पर नजर आएंगे। (Image Source: Varinder Chawla)
-
दिलवाले के बाद यह शाहरुख खान की बहुत बड़ी फिल्म है। (Image Source: Varinder Chawla)