-
रविवार 27 मार्च को पाकिस्तान के प्रमुख शहर लाहौर में हुए बम ब्लास्ट में 70 से ज्यादा लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। लाहौर के गुलशन ए इकबाल पार्क में हुए फिदायीन हमले में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शिकार हुई हैं। एक लोकल हॉस्पिटल में आतंकवादी हमले में अपने परिजन खोने को बाद रोती हुई दो लड़कियां। (AP Photo/K.M. Chuadary)
ब्लास्ट पार्क के पार्किंग इलाके में हुआ था। जिस समय ब्लास्ट हुआ उस समय पार्क में काफी भीड़ थी। करीब 150 से ज्यादा लोग इस हमले में घायल हुए हैं। लाहौर पाकिस्तान के पंजाब सूबे का सबसे बड़ा और सबसे अमीर शहर है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी का पंजाब में काफी समर्थन है। इस हमले के बाद नवाज शरीफ ने शोक प्रकट किया है। REUTERS/Mohsin Raza -
ईस्टर त्योहार के कारण पार्क में बड़ी संख्या में ईसाई मौजूद थे। इस हमले को अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमले के तौर पर देखा जा रहा है। हमले के बाद पार्क में मौजूद पुलिस । (Source: AP)
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को फोन कर के शोक प्रकट किया है। हमले के बाद फोन पर सूचना देते हुए रोता एक युवक। (Source: AP) -
स्थानीय पुलिस अधिशक मुस्तनसार फिरोज ने कहा है कि मरने वालों और घायलों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। हमले के बाद घायल लोगों को निजी कारों और एंबुलेंस में हॉस्पिटल पहुंचाया गया। पार्क और हॉस्पिटल में पीडितों के चीख-पुकार से सब तरफ गमगीन महौल बन गया। (Source: Reuters)
-
साल 2014 से पाकिस्तान में तालिबान के खिलाफ सैन्य अभियान चलाया जा रहा है। जिसके कारण पाकिस्तान में तालिबान कई आतंकवादी ऑपरेशन को अंजाम दे चुका है। इस हमले की जिम्मेदारी भी पाकिस्तान तालिबान ने ली है। (Source: Reuters)