-  
  बॉलीवुड में अब न सिर्फ स्टार्स बल्कि उनके राजकुमारों की भी चमक बहुत चमकीली होती जा रही है। बल्कि कुछ मामलों में तो स्टार्स के बच्चे सोशल मीडिया के माध्यम से अपने ग्लैमर का जलवा बिखेरने में उनसे भी आगे हैं। अमिताभ की नातिन नव्या हों या सैफ अली खान की बेटी सारा। शाहरुख के राजकुमार आर्यन हों या श्रीदेवी की बेटी खुशी लगभग सभी अभी से कैमरे की चमक और बॉलीवुड की दुनिया की चकाचौंध से वाकिफ हो गए हैं। अब आप इस लिस्ट में एक और नाम जोड़ लीजिए- फिल्म आशिकी से मशहूर हुए दीपक तिजोरी की बेटी सारा का। (PHOTOS: INSTAGRAM)
 -  
  दीपक तिजोरी की बेटी सारा 20 साल की हो चुकी हैं और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें देखकर साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी यह लाडली बेटी भी जल्द ही अदाकारी की दुनिया में कदम रखने की तैयारी में है। (PHOTOS: INSTAGRAM)
 -  
  इन तस्वीरों में समारा बेहद हॉट लग रही हैं। समारा ने हाल ही में आई वरुण धवन, जॉन अब्राहम की फिल्म 'ढिशुम' के लिए काम किया था। (PHOTOS: INSTAGRAM)
 -  
  अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि उनकी फिल्ममेकिंग या एक्टिंग किसमें दिलचस्पी है, मगर उनकी इंस्टाग्राम तस्वीरों को देखकर तो संकेत मिल रहे हैं कि वह एक्टिंग की दुनिया में जल्द उतरने वाली हैं। (PHOTOS: INSTAGRAM)
 -  
  हालांकि समारा का अतीत बहुत खुशनुमा नहीं रहा है, 13 साल की उम्र में उन्हें किडनैप कर लिया गया था। दीपक तिजोरी अब तक नहीं भुला पाए हैं। (PHOTOS: INSTAGRAM)
 -  
  2009 में शाम 4 बजे समारा जब घर से निकली तो लोखंडवाला की सड़क पर चलते हुए कुछ लोगों ने उसे ऑटो में खींच लिया था और एक होटल में ले गए। (PHOTOS: INSTAGRAM)
 -  
  समारा जैसे-तैसे उन अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बाहर निकलीं। (PHOTOS: INSTAGRAM)
 -  
  दीपक तिवारी ने शिवानी तनेजा से शादी की थी। समारा के अलावा उनका एक बेटा करण है। (PHOTOS: INSTAGRAM)