जापान की प्रमुख ऑटो कंपनी निसान ने अबतक की सबसे सस्ती कार डैटसन रेडी गो लॉन्च की ही। इससे ‘एंट्री लेवल’ सेगमेंट में प्राइस वॉर शुरु हो गई है। रेडी गो, कंपनी का भारत में डैटसन ब्रांड के तहत तीसरा कार है। इसकी बुकिंग 5000 रुपये में की जा सकती है। इसके 5 मॉडल पेश किये गये हैं, जिनकी कीमत 2.38 लाख से 3.34 लाख रुपये के बीच होगी। इसमें 800 सीसी का इंजन है और मैनुअल ट्रांसमिशन वाली इस गाड़ी का माइलेज 25.17 किलो मीटर प्रति लीटर है। निसान डैटसन रेडी गो देश की सबसे बडी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की छोटी कार ऑल्टो 800, हुंडई मोटर इंडिया की ईऑन, रैनो की क्विड और टाटा मोटर्स की नैनो को टक्कर देगी। इसमें ड्राइवर सीट के लिए एयरबैग है और इसे सेफ्टी स्टैंडर्ड्स के तहत सर्टिफिकेट भी मिला है। कंपनी का दावा है कि यह 15.9 सेकेंड में 100 किलो मीटर की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी मैक्सिमम स्पीड 140 किलो मीटर प्रति घंटा है। अगली स्लाइड्स में हम ऐसी अन्य कारों के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत है चार लाख रुपए से भी कम… भारत में कार का ग्राहक इंटरनेशनल मार्केट से थोड़ा अलग है। भारत में कार खरीदते हुए मुख्य तौर पर माइलेज और कीमत पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। कार के अन्य फीचर्स पर इतना गौर नहीं किया जाता। हालांकि, पहले की बजाय कार के खरीददार थोड़े तेज हुए हैं, अब कार खरीदते हुए ग्राहक अन्य फीचर्स के बारे में भी जानकारी लेता है। कार निर्माता भी ग्राहकों की मांग को देखते हुए कम कीमत में ज्यादा फीचर्स उपलब्ध करा रहे हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे है ऐसी कारों के बारे में जिनकी है कीमत है चार लाख रुपए से भी कम है… (सभी कारों के फीचर्स संबंधित दावे कंपनी की ओर से किए गए हैं।) Tata Nano 2.1 लाख से तीन लाख रुपए तक की कीमत में उपलब्ध है। इसका सबसे कम कीमत का मॉडल Tata Nano XE है, जिसकी कीमत 2.1 लाख रुपए है। इसका इंजन 624 सीसी का है और माइलेज 23.9 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसमें सबसे महंगा मॉडल Tata Nano XTA है । जिसकी कीमत तीन लाख रुपए है । (Photo Source: cardekho.com) Renault KWID: रैनो की KWID 2.6 लाख से 3.7 लाख तक की कीमत में उपलब्ध है। 799 सीसी इंजन वाली इस कार का माइलेज 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसमें भी एसी और पावर स्टेयरिंग है। (Photo Source: cardekho.com) Tata Tiago: टाटा की इस कार का इंजन 1199 सीसी का है। 23.84 किलोमीटर प्रति घंटा की माइलेज की देने वाली यह कार 3.2 लाख से 5.5 लाख रुपए की कीमत में उपलब्ध है। यह डीजल मॉडल में उपलब्ध है। इसमें पावर स्टेयरिंग भी है। -
Maruti Alto K10: इंजन-998 सीसी, माइलेज- 24.07 kmpl, कीमत-3.3 से 4.1 लाख रुपए, एसी और पावर स्टेयरिंग दोनों हैं। (Photo Source: cardekho.com)
-
Maruti Eeco : इंजन-1196 सीसी, कीमत- 3.2 से 4.3 लाख रुपए, माइलेज 15.2 kmpl, पावर स्टेयरिंग-नहीं। (Photo Source: cardekho.com)
-
Chevrolet Spark: इंजन-995 सीसी, माइलेज- 16.2 kmpl, कीमत 3.6 से 4.2 लाख रुपए, सेंट्रल लॉक, एसी और पावर स्टेयरिंग हैं। (Photo Source: cardekho.com)
-
Datsun GO: इंजन- 1198 सीसी, माइलेज- 20.63 kmpl, कीमत-3.3 4.1 लाख रुपए, सेंट्रल लॉक, एसी और पावर स्टेयरिंग हैं। (Photo Source: cardekho.com)
-
Hyundai EON: इंजन-814 सीसी, माइलेज- 21.1 kmpl, कीमत-3.2 से 4.5 लाख रुपए, सेंट्रल लॉक है, एसी और पावर स्टेयरिंग भी है। (Photo Source: cardekho.com)
Maruti Alto 800: 2.5 लाख से 3.8 लाख रुपए तक की कीमत में उपलब्ध Maruti Alto 800 का इंजन 796 सीसी है और इसका माइलेज 24.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसमें एसी और पावर स्टेयरिंग है। (Photo Source: cardekho.com) -
Maruti Celerio: इंजन-998 सीसी, माइलेज-23.1 kmpl, कीमत 4.0 से 5.9 लाख रुपए, सेंट्रल लॉक, एसी और पावर स्टेयरिंग हैं। (Photo Source: cardekho.com)