-
बंबई उच्च न्यायालय ने शीना बोरा हत्या मामले पर आधारित बांग्ला फिल्म 'डार्क चॉकलेट' पर अंतरिम रोक लगाने से गुरुवार को इंकार कर दिया और कहा कि उसे भरोसा है कि सेंसर बोर्ड फिल्म रिलीज से पहले हर चीज का जांचेगा। शीना बोरा के सौतेले पिता पीटर मुखर्जी ने फिल्म पर रोक लगाने की याचिका दाखिल की थी।
-
मुखर्जी ने अदालत से फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने का अनुरोध किया था। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म पहले उन्हें दिखाने का निर्देश देने की भी मांग की थी। कोर्ट ने कहा कि फिल्म अभी तैयार नहीं है और प्रदर्शन के लिए तैयार होने पर उसे सेंसर बोर्ड को दिखाया जाएगा। फिल्म में इंद्राणी मुखर्जी (तस्वीर बाएं) की भूमिका महिमा चौधरी निभा रही हैं।
-
शीना बोरा (तस्वीर बाएं) की भूमिका में रिया सेन नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग बंगाल के अलग-अलग शहर और हिस्सों में हुई है।
-
तस्वीर में बाएं देखें पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल मुखर्जी
-
तस्वीर में बाएं देखें इंद्रानी मुखर्जी के पति पीटर मुखर्जी
-
तस्वीर में बाएं देखें शीना बोरा का भाई मिखाइल बोरा
-
तस्वीर में बाएं देखें शीना के दूसरे पति संजीव खन्ना
