-

अमेरिकी शहर डलास में चल रहे प्रदर्शन हिंसक हो उठे हैं। अब तक पांच पुलिसवालों की मौत हो चुकी है। पुलिस विभाग का कहना है कि कम से कम दो स्नाइपर ऊंची जगहों से उन्हें निशाना बना रहे थे। पुलिस का दावा है कि एक स्नाइपर को मार गिराया गया है। दस पुलिसवाले घायल हुए हैं। आगे की स्लाइड्स में जानें इन प्रदर्शनों से जुड़ी हर अहम बात। साथ में देखें मौके की फोटोज (Source: AP)
-
अमेरिकी शहर लुसियाना और मिनेसोटा में दो अश्वेत लोगों की गोली मारके हत्या करने के विरोध में ये प्रदर्शन हो रहे हैं। ये दोनों अफ्रीकी-अमेरिकी थे। पुलिसवालों ने जब इन प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो फायरिंग शुरू हो गई। (Source: AP)
पुलिस का कहना है कि अब तक 11 पुलिसवालों को गोली मारी जा चुकी है। उधर,यह खबर आई कि पुलिस से मुठभेड़ कर रहे चौथे संदिग्ध ने खुद को गोली मार ली। (Source: AP) -
पुलिस ने एक संदिग्ध की फोटो भी जारी की है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में संदिग्ध के भाई के हवाले से दावा किया गया है कि उसने अपना फायरआर्म पुलिस के पास पहले ही जमा करा दिया था। (Source: AP)
-
पुलिस का कहना है कि यह अभी साफ नहीं है कि इस गोलीबारी में कितने संदिग्ध शामिल हैं। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उधर, यह भी खबरें हैं कि संदिग्धों ने जगह जगह पर विस्फोटक लगा दिए हैं। (Source: AP)
-
एफबीआई से रिटायर्ड स्पेशल एजेंट स्टीव मूर ने कहा कि ये हमले पूर्व नियोजित लगते हैं। (Source: AP)
-
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्रदर्शनकारी शांतिपूर्वक मार्च निकाल रहे थे कि तभी फायरिंग शुरू हो गई। भीड़ हर दिशा में भागने लगी।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि उसे शुरुआत में लगा कि ये पटाखे हैं, लेकिन जब तेज आवाजें आने लगीं तब उन्हें अाभास हुआ कि गोलियां चल रही हैं। (Source: AP) -
मौके पर मौजूद भीड़ में से कुछ लोगों ने पार्किंग लॉट तो कुछ ने आसपास के इमारतों में छिपकर जान बचाई।
-
दरअसल, अफवाह फैल गई थी स्नाइपर आसपास में ही है। इलाके में रेल और बस सर्विसेज बंद कर दी गई हैं। (Source: AP)
-
दो अश्वेत लोगों की हत्या के विरोध में ये प्रदर्शन हो रहे थे। एक हत्या मिनोसोटा में हुई, जहां एक पुलिसवाले ने बुधवार को फिलांडो कैस्टाइल को उनके कार में गोली मार दी।
-
फिलांडो की गर्लफेंड ने घटनाक्रम का वीडियो शेयर कर दिया जो वायरल हो गया। आगे की स्लाइड्स में देखें कुछ अन्य फोटोज (Source: AP)
-
-