-
तमिलनाड़ु में तीव्र रफ्तार वाले चक्रवाती तूफान वरदा ने दस्तक दी है। (Photo-Twitter)
-
तूफान के कारण चेन्नई में दो लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में कई पेड़ उखड़ गए हैं। दोनों राज्यों के कई इलाकों में तेज हवा और बारिश जारी है। बारिश के कारण चेन्नई के कई इलाकों में बारिश के कारण पानी भर गया है। तूफान के कारण पूरे चेन्नई में बिजली भी गुल है। चेन्नई महानगर पालिका ने नागरिकों को पेड़ों के नीचे कार न पार्क करने की हिदायत दी है। (Photo-PTI)
-
वरदा चक्रवात की वजह से चेन्नई में बंदरगाह की ओर लौटते मछुआरे। (PTI)
-
तमिलनाडु में चक्रवात वरदा के कारण लोग घरों में कैद हैं। वहां पर अलर्ट जारी किया गया है। (Photo: Reuters)
-
इसके अलावा करीब 260 वृक्ष और बिजली के 37 खंभे उखड़ चुके हैं और 190 पेड़ों को हटाया जा चुका है। कम से कम 224 सड़कें बाधित हैं और 24 झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं।(Photo-Twitter)
तेज हवा और बारिश के चलते भारतीय मौसम विभाग महानगर की सभी रेल सेवाओं को रोक दिया गया है। दक्षिण रेलवे ने चेन्नई सेंट्रल और एगमोर से चलने वाली सभी 17 रेलगाड़ियों को रद्द करने की घोषणा की है। इनमें से दक्षिण रेलवे ने बताया कि बेंगलूर, हैदराबाद, मदुरै, कोयम्बटूर सहित विभिन्न स्थानों को जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। (Photo-Twitter) -
कलपक्कम में परमाणु ऊर्जा केंद्र के मद्देनजर सुरक्षा के सभी उपाय किए गए हैं। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार हाल ही वरदा की तीव्रता में थोड़ी कमी आई है लेकिन अभी भी ये ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा गया है। (Photo-Twitter)
मौसम विभाग ने पहले इसे ‘बहुत गंभीर’ श्रेणी में रखा था। ‘बहुत गंभीर’ चक्रवातीय तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 12-130 किमी प्रति घंटा तक होती है। ‘गंभीर’ चक्रवातीय तूफान की रफ्तार 80-110 किमी प्रति घंटा होती है।(Photo-Twitter) -
तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के विभिन्न तटीय इलाकों में एनडीआरएफ की 15 से ज्यादा टीमों को तैनात किया गया है। वहीं बंगाल की खाड़ी के नजदीक रहने वाले 9400 से ज्यादा लोगों को भारी बारिश के बीच राहत शिविरों में भेजा गया है।(Photo-Twitter)
सेना के सात कॉलम को तैयार रखा गया है। प्रत्येक कॉलम में 70 से 80 जवान होते हैं। तिरूवल्लुर में एक कॉलम को तैनात रखने का आग्रह किया गया है। (Photo-Twitter) बताया जा रहा है कि वरदा बाद में आंध्रप्रदेश की तरफ मुड़ सकता है। चेन्नई में तेज हवाओं और बारिश के बीच काफी कम संख्या में वाहन एक- दूसरे से टकराए।(Photo-Twitter)
