-

बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण तमिलनाडु के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। तूफान के आने से चेन्नई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो रही है। यहां का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
-
बारिश की वजह से चेन्नई की सड़कों के साथ-साथ एयरपोर्ट पर भी पानी भर गया है। बारिस की वजह से चेन्नई में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।
-
बारिश होने के कारण चेन्नई एयरपोर्ट के रनवे और सबवे पर पानी जम गया है, जिसके चलते फ्लाइट्स भी प्रभावित हुई हैं। (Photo Source: @akajithofficial/twitter)
-
वहीं चक्रवात की वजह से हवाई सेवाओं के अलावा रेल सेवाओं को भी रद्द या डिले किया गया है।
-
कई इलाकों में हालात ऐसे हैं कि सड़कों के अलावा लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है। घरों में पानी घुसने के कारण एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है।
-
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सड़कों के अलावा घरों तक में पानी भर गया है। मूसलाधार बारिश के कारण यहां कई घंटों से बिजली गुल है। (Photo Source: @fathimafarhanaS/twitter)
-
चक्रवात मिचौंग के कारण भारी बारिश के बाद काफी नुकसान भी हुआ है। इस तस्वीर में पुलिसकर्मी सड़क से उखड़े पेड़ को हटाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं।
-
नगर निगम के कर्मचारी भी इलाके में भरे पानी को निकालने की कोशिश में जुटे हैं। वहीं, तटीय इलाकों में लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है।
-
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि मिचौंक चक्रवात के कारण 5 दिसंबर को और भी अधिक बारिश हो सकती है। आम लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
(Photos Source: PTI)
(यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी नहीं, ये शख्स है दुनिया की सबसे महंगी कार का मालिक, अडानी और रतन टाटा को भी किया पीछे)