-
अरब सागर से उठा चक्रवात बिपरजॉय तेजी से गुजरात की ओर बढ़ रहा है। इस चक्रवात के खतरे को लेकर गुजरात के कई जोलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। (Source: PTI)
-
ये खतरनाक चक्रवाती तूफान गुजरात के तटों से टकराने वाला है। आज शाम तक कच्छ जिले के जखाऊ पोर्ट से इसके टकराने की आशंका है। इससे पहले पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। (Source: Indian Army)
-
तूफान की दस्तक से पहले इससे बचाव के पूरे उपाय किए जा रहे हैं। चक्रवात से निपटने के लिए NDRF और SDRF की कई टीमों को तैनात किया गया है। (Source: Indian Army)
-
NDRF और SDRF की टीमों के साथ-साथ भारतीय नौसेना, सेना और एयरफोर्स की टीमें भी स्थानीय लोगों को सहायता प्रदान करने में जुटी हुई है। (Source: PTI)
-
तटीय क्षेत्रों के निवासियों को सुरक्षित स्थानों और शेल्टर होम में शिफ्ट किया जा रहा है। इस इलाके में सेना के अधिकारियों ने मछली पकड़ने की गतिविधियों को रोक दिया है और वहां बचाव कर्मियों को भी तैनात कर दिया है। (Source: AP)
-
मौसम विभाग के अनुसार तूफान के हिट होते ही 125 से 135 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है। वहीं कच्छ, सौराष्ट्र और द्वारका समेत कई इलाकों में जोरदार बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। (Source: PTI)
-
यह तस्वीर मुंबई में चक्रवात बिपरजॉय के आने से पहले तट के पास की दुकानों की है, जिससे ये समुद्री लहरें टकरा रही हैं। वहीं, तुफान की दस्तक के साथ समुद्र में तीन से छह मीटर तक की ऊंची लहरें उठ सकती हैं, जिसकी वजह से निचले इलाकों में पानी भरने की संभावना है। (Source: PTI)
-
तूफान के बाद होने वाले नुकसान और लोगों को बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जवानों को भी ऐसे उपकरण प्रदान कर दिए गए हैं, जिनसे राहत-बचाव में मदद की जा सके। (Source: PTI)
-
मौसम विभाग ने बताया है कि इस तूफान की रफ्तार 16 जून की सुबह तक 85 किलोमीचर तक गिर सकती है। वहीं 17 जून को राजस्थान में तूफान पहुंचेगा, तब तक इसकी रफ्तार बहुत कम हो जाएगी। यानी गुजरात में ही बिरजॉय का सबसे ज्यादा खतरा है। (Source: Indian Army)
(यह भी पढ़ें: पढ़ाई के लिए छोड़ दी थी शाहरुख खान की फिल्म, अब OTT पर धमाल मचा रही हैं प्रिया बापट)
