-

CTET SEP 2016: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) नें सेंट्रल टीचर एलेजिबिलिटी टेस्ट (सीटेट) के लिए आवेदन मांगे है। सीबीएसई 18 सितंबर 2016 को सीटेट एग्जाम करवाने जा रहा है। इस एग्जाम को पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा एक से लेकर कक्षा आठवीं तक के टीचर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
-
CTET SEP 2016: उम्मीदवारों को 22 जून से लेकर 18 जुलाई 2016 के बीच ऑनलाइन एप्लाई करना होगा। यह एग्जाम टीचर की पोस्ट के लिए एप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी है।(Photo Source: PTI)
-
-
CTET SEP 2016: ऐसे करें CBSE CTET 2016 के लिए एप्लाई- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://www.ctet.nic.in पर जाएं। होमपेज पर दिए गए CTET September 2016 Notification लिंक पर क्लिक करें। वहां पर नीचे दिए गए लिंक एप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें। नया पेज खुलने पर मांगी गई जानकारी डालें। बॉक्स में मांगी गई तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करें। उसके बाद एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें और सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें।(Photo Source: PTI)
-
CTET SEP 2016: पेपर पेटर्न- एग्जाम में मल्टिपल च्वॉइस वाले सवाल होंगे। सही जवाब का एक नंबर होगा। नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है। सीटेट में दो पेपर होंगे। पहला पेपर उन उम्मीदवारों के लिए जो 1 से पांचवीं कक्षा तक के टीचर बनना चाहते हैं और दूसरा एग्जाम उनके लिए है जो 6 से आठवीं कक्षा तक के टीचर बनना चाहते हैं। पहला पेपर सुबह 9.30 से 12 बजे तक होगा और दूसरा पेपर 2 बजे से लेकर 4.30 बजे तक होगा। (Photo Source: PTI)
-
CTET SEP 2016: शैक्षणिक योग्यता- कक्षा एक से पांच तक के टीचर के लिए 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं और एलिमेंट्री एजुकेशन में दो साल का डिप्लोमा। कक्षा पांच से आठ तक के टीचर के लिए ग्रेजुएशन और दो साल का एलिमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा होना चाहिए। बीएड वाले भी एप्लाई कर सकते हैं।(Photo Source: PTI)