-
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटेट) परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से अपने नतीजे देख सकते हैं।
-
सीबीएसई ने 18 सितंबर 2016 को इस परीक्षा का आयोजन किया था और परीक्षा के कुछ दिन बाद ही आंसर की भी रिलीज कर दी थी। बताया जा रहा है कि सीबीएसई इसी महीने में परीक्षा के नतीजे जारी कर सकती है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था। सीबीएसई ने दो शिफ्ट में पेपर करवाकर इस परीक्षा का आयोजन किया था। पेपर-2 सुबह 9 बजे से 12 बजे के बीच करवाया गया था और पेपर-1 दोपहर दो बजे से शाम 4.30 तक करवाया गया था।
-
सीबीएसई साल में दो बार इस परीक्षा का आयोजन करती है, इससे पहले सीबीएसई ने फरवरी में यह परीक्षा करवाई थी। बता दें कि सीबीएसई, केंद्रीय विद्यालय और एनवीएस विद्यालयों में टीचर की नौकरी करने के लिए इस परीक्षा में पास होना बहुत जरुरी है।
-
सीबीएसई की ओर से जारी किए गए प्रेस नोट के अनुसार देश के 851 शहरों में 6.3 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था। सीबीएसई ने 94 परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया था जिसमें से दो परीक्षा केंद्र भारत के बाहर भी थे। इस परीक्षा के लिए सात लाख लोगों ने आवेदन किया था।
-
सीटेट का पेपर-1 कक्षा-1 से कक्षा-5 तक के शिक्षक बनने वाले उम्मीदवारों के लिए था जबकि पेपर-2 कक्षा-6 से कक्षा-9 तक के शिक्षक बनने वाले उम्मीदवारों के लिए थी। हालांकि कई उम्मीदवारों ने दोनों पेपर में भाग लिया था।
-
कैसे देखें नतीजे- अपने नतीजे देखने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-ऑन करें और उसके बाद इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और सब्मिट कर दें। इससे आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।