-

Crime Patrol Starcast Nissar Khan: सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला टीवी शो क्राइम पैट्रोल काफी पॉपुलर है। साल 2003 से ही सच्ची घटनाओं पर आधारित यह शो दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस सीरियल में काम करने वाले कलाकार भी काफी फेमस हो चुके हैं। ऐसे ही एक एक्टर हैं निसार खान जिन्हें एक्टिंग की दुनिया में असल पहचान इसी शो ने दिलाई।
निसार खान प्रतिष्ठित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से पासआउट हैं। 90 के शुरुआती दशक से ही वह एक्टिंग की दुनिया में सक्रीय हैं। -
सबसे पहले साल 1995 में वह हॉरर शो आहट में दिखाई दिए थे। इसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया।
-
वह स्टार प्लस के चर्चित शो महाभारत में द्रोणाचार्य की भूमिका भी निभा चुके हैं। हालांकि असल पहचान उन्हें क्राइम पैट्रोल से ही मिली।
नासिर खान साल 2011 में क्राइम पैट्रोल का हिस्सा बने थे। तब से लेकर अभी तक वह शो का हिस्सा हैं। इस शो में वह पुलिस अफसर की भूनिका निभाते हैं। उन्होंने लक्ष्य और डी डे जैसी फिल्मों में पाकिस्तानी अधिकारी का रोल प्ले कर वाहवाही लूटी तो वहीं पंजाबी फिल्म योद्धा में पुलिसवाला बन खूब तालियां बटोरीं। -
क्राइम पैट्रोल नासिर खान अक्षय कुमार के साथ फिल्म एयरलिफ्ट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते दिखे थे। अजय देवगन की फिल्म तानाजी में भी नासिर ने दमदार भूमिका निभाई थी।
-
पर्सनल लाइफ की बाते करें तो नासिर खान शादीशुदा हैं। उनकी पत्नी का नाम तबस्सुम अहमद है।
-
All Photos: Social Media