-
Crime Patrol, Geetanjali Mishra: क्राइम पैट्रोल टीवी का बेहद लोकप्रिय सीरियल है। पिछले 17 सालों से यह शो लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो में काम करने वाले कई कलाकार अब फिल्मों में भी नजर आने लगे हैं। वहीं कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जो अपनी एक्टिंग से इस चर्चित सीरियल की जान बने हुए हैं। ऐसा ही एक नाम है एक्ट्रेस गीतांजली मिश्रा का।
-
गीतांजली मिश्रा साल 2010 से ही क्राइम पैट्रोल के साथ जुड़ी हुई हैं। वह शो में हर तरह के किरदार निभा चुकी हैं।
-
हालांकि शो में लोग उन्हें निगेटिव किरदार में खूब पसंद करते हैं।
-
बता दें कि गीतांजली मिश्रा को इस शो मे इतनी ज्यादा पॉपुलारिटी दी कि सोशल मीडिया में भी उन्हें लाखों लोग फॉलो करने लगे हैं।
-
गीतांजली मिश्रा क्राइम पैट्रोल के सबसे महंगे कलाकारों में से एक हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गीतांजली कई नामी टीवी कलाकारों से भी ज्यादा पर एपिसोड फीस चार्ज करती हैं।
-
गीतांजली की अधिक फीस के बारे में कहा जाता है कि वह ज्यादातर निगेटिव किरदार करती हैं इसलिए इतनी रकम लेती हैं।
-
गीतांजली क्राइम पैट्रोल के अलावा ‘मायके से बंधी डोर’, ‘रणबीर रानो’, ‘सोहनी महिवाल’, ‘मिट्टी की बन्नो’, ‘जय वैष्णों देवी’, ‘बालिका वधू’ सहित तमाम टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं।
-
All Photos: Social media