Crime Patrol Starcast : क्राइम पैट्रोल टीवी की दुनिया का एक लोकप्रिय शो है। साल 2003 से ही ये सीरियल चला आ रहा है। इश शो ने कई एक्टर्स को दौलत औऱ शोहरत दिलाई है। तमाम एक्टर्स ऐसे भी रहे जिन्हें क्राइम पैट्रोल में उम्दा अदाकारी के बाद फिल्में भी मिलीं। क्राइम पैट्रोल जुर्म की सच्ची घटनाओं पर आधारित शो है। इस शो की जान इसमें पुलिस किरदार निभाने वाले एक्टर्स भी हैं। पुलिस के रोल में ये कलाकार काफी पॉ़पुलर हो चुके हैं। इनमें से कईयों को तो फिल्मों में भी पुलिस वाले का ही रोल भी मिला। आइए जानते हैं किस-किस कलाकार ने इस शो में पुलिस की भूमिका निभा पॉपुलारिटी पाई (All Photos: Social Media): संजीव त्यागी क्राइम पैट्रोल के साथ पिछले 15 सालों से जुड़े हैं। एक दमदार कॉप के रोल में उन्हें काफी पसंद किया गया। वह क्राइम पैट्रोल के 200 से ज्यादा एपिसोड्स में नजर आ चुके हैं। अक्षय कुमार की फिल्म बेबी में भी संजीव त्यागी ने अच्छी अदाकारी की थी। निसार खान साल 2011 से क्राइम पैट्रोल का हिस्सा हैं। इस शो मे उन्होंने पुलिवाले की इतनी दमदार भूमिका निभाई कि उन्हें फिल्मों में भी ऐसे ही रोल ज्यादा मिले। अभिषेक खांडेकर भी क्राइम पैट्रोल के पॉपुलर एक्टर हैं। शो में इंस्पेक्टर का किरदार निभाने वाले अभिषेक सिंबा और सत्यमेव जयते जैसी फिल्मों में भी पुलिसवाले के रोल में ही नजर आए। राजेंद्र सिसात्कर ने शो में बेहद शार्प पुलिसवाले का किरदार निभाया है। राजेंद्र अनुराग कश्यप की वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स में भी नजर आ चुके हैं। कई बॉलीवुड फिल्मों में भी राजेंद्र को देखा गया है। -
गुलशन पांडे को क्राइम पैट्रोल से काफी फायदा पहुंचा। उन्हें इस सीरियल के बाद कई बड़े कलाकारों के साथ फिल्में मिलीं। इनमें वॉन्टेड औऱ वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई जैसी फिल्में शामिल हैं।