-

Crime Patrol सोनी टीवी के बेहद पॉपुलर शो है। जुर्म की सच्ची घटनाओं पर आधारित यह सीरियल साल 2003 से चला आ रहा है। क्राइम पैट्रोल ने लोगों को अपराध के खिलाफ सतर्क होने की सीख तो दी ही साथ में इस शो ने कई एक्टर्स को शहरत की बुलंदियों पर बिठा दिया। ऐसा ही एक नाम है एक्ट्रेस तृष्णा मुखर्जी का। आइए जानते हैं कौन हैं तृष्णा मुखर्जी:
-
तृष्णा मुखर्जी क्राइम पैट्रोल के ढेरों एपिसोड्स में नजर आ चुकी हैं। कुछ में वह पीड़िता बनी हैं तो कुछ में क्रिमिनल। कुछ एपिसोड्स में तृष्णा ने पुलिस अफसर का भी किरदार निभाया है।
-
तृष्णा मुखर्जी का जन्म कुवैत में हुआ था। वहां से स्कूलिंग करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह अपने मुल्क भारत चली आईं। यहां तृष्णा ने बीटेक किया।
-
बीटेक करने के बाद वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने में लग गईं। तृष्णा मुखर्जी सिंगिंग रियालिटी शो सा रे गा मा पा के बंगाली वर्जन की कंटेस्टें भी थीं। यहां वह विनर तो नहीं बनीं लेकिन काफी पॉपुलर हुईं।
-
लोकप्रियता के कारण उन्हें एक बंगाली सीरियल में काम मिला। वहां उनकी अदाकारी देख क्राइम पैट्रोल का ऑफर मिला। क्राइम पैट्रोल में काम करने के बाद तृष्णा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस शो ने उनके करियर को बुलंदियों पर पहुंचा दिया।
आज तृष्णा बंगाली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का लोकप्रिय चेहरा हैं। इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म मादा काफी सराही गई। तृष्णा मुखर्जी गुड़िया नाम की शॉर्ट फिल्म में अपने अभिनय से सबको सरप्राइज कर चुकी हैं। -
वह कई म्युजिक वीडियोज में भी काम कर चुकी हैं। (All Photos: Social Media)