-

Crime Patrol Actress Geetanjali Mishra: पिछले कई दिनों से बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा छाया हुआ है। दीपिका पादुकोण जैसे कई बड़े एक्टर्स के नाम ड्रग केस में सामने भी आ चुके हैं। अब पॉपुलर टीवी शो क्राइम पैट्रोल में अपने अभिनय से सबका दिल जीतने वालीं एकट्रेस गीतांजली मिश्रा ने ड्रग्स को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किये हैं। गीतांजली ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए बताया कि कैसे एक बार उनके सामने ही सेट पर लोग ड्रग्स लेने लगे थे।
गीतांजली मिश्रा सोनी टीवी के शो क्राइम पैट्रोल का बहुत अहम और पुराना हिस्सा हैं। वह शो में हर तरह के किरदार निभाते दिख चुकी हैं। -
क्राइम पैट्रोल के अलावा वह बालिका वधू जैसे तमाम चर्चित टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुका हैं।
-
गीतांजली मिश्रा ने हाल ही में टाइम्स नाऊ से बात करते हुए बताया कि एक बार वह एक सीरियल की शूटिंग कर रही थी। शूटिंग के सेट पर लंच टाइम में एक यंग एक्टर ड्रग्स ले आया। वहीं सेट पर सिगरेट जैसी किसी चीज में भरा औऱ सबको पीने के लिए ऑफर करने लगा।
-
गीतांजली का कहना है कि ड्रग्स को लेकर एनसीबी जो जांच कर रही है वह सिर्फ बॉलीवुड तक ही सीमित ना रहे। छोटे प्रोडक्शन यूनिट्स और टीवी कलाकारों को भी इस जांच के दायरे में लिया जाए।
गीतांजलि ने माना कि सेक्स और ड्रग्स अब फिल्मी पार्टियों में आम हो चुके हैं। उनके मुताबिक बड़े-बड़े एक्टर्स के मैनेजर्स ही उनके लिए ड्रग्स का जुगाड़ करते हैं। -
गीतांजली का मानना है कि अब तो किसी को कोई काम करवाना है या अपनी फिल्म में काम करवानी है तब भी लोग ड्रग्स का ऑफर कर रहे हैं। क्योंकि उन्हें पता है कि फलाना एक्टर ड्रग का आदि है।
-
All Photos: Geetanjali MIshra Facebook