भारतीय टेस्ट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा इन दिनों क्रिकेट की दुनिया से दूर अपनी पत्नी प्रतिमा के साथ वक्त बिता रहे हैं। ईशांत और प्रतिमा इस वक्त हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों का आनंद ले रहे हैं। दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। ईशांत ने इंस्टाग्राम पर प्रतिमा के साथ की एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि वह इस वक्त हिमाचल प्रदेश की धौलाधर पर्वतमाला में हैं। उन्होंने कहा, 'धौलाधार के पहाड़ों के बीच प्रतिमा के साथ चाय का मजा ले रहा हूं। बहुत ही प्यारा अनुभव है।' इस तस्वीर में ईशांत अपनी पत्नी के साथ बर्फ के पहाड़ों के बीच बैठकर चाय का आनंद लेते दिख रहे हैं। दोनों साथ में बहुत ही अच्छे लग रहे हैं। धौलाधर पर्वतमाला हिमाचल प्रदेश में स्थित है और यहां का दृश्य बेहद ही मनोरम है। वहीं प्रतिमा ने भी इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। (आगे की स्लाइड्स में देखिए अन्य तस्वीरें, फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/ishant.sharma29) प्रतिमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है। इन तस्वीरों में वह ईशांत शर्मा के साथ बर्फ का मजा लेते दिख रही हैं। किसी तस्वीर में वे दोनों साथ में चाय पीते दिख रहे हैं तो किसी में सफेद पहाड़ों के बीच सेल्फी लेते दिख रहे हैं। इस कोलाज में एक तस्वीर ऐसी भी है जिसमें ईशांत और प्रतिमा के अलावा अन्य लोग भी खड़े हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/pratima0808) -
प्रतिमा ने एक वीडियो भी शेयर की है। इस वीडियो में वह पहाड़ों पर बिछी बर्फ के ऊपर चलते हुए दिखाई दे रही हैं। इसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे ईशांत शर्मा ने इसे रिकॉर्ड किया होगा। यह तस्वीर इसी वीडियो का स्क्रीनशॉट है। बता दें कि ईशांत और प्रतिमा ने 10 दिसंबर 2016 के दिन शादी की थी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/pratima0808)
ईशांत शर्मा को आईपीएल की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला, जिसके बाद अब वह इंग्लिश काउंटी टीम ससेक्स के साथ खेलने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं चेतेश्वर पुजारा भी इंग्लिश काउंटी टीम में खेलने वाले हैं। हालांकि काउंटी क्रिकेट में खेलने का ईशांत का मामला इस वक्त बीसीसीआई के पास है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशांत चार अप्रैल से चार जून तक अपनी सेवाएं काउंटी क्रिकेट को देंगे। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/ishant.sharma29) -
सेसेक्स के क्रिकेट निदेशक कीथ ग्रीनफील्ड ने ईशांत की सेवाओं को काफी अहम बताया है। उन्होंने कहा है कि क्रिस जॉर्डन और जोफ्रा आर्चर आईपीएल में खेल रहे हैं, ऐसे में किसी अनुभवी अंतरराष्ट्रीय स्तर के गेंदबाज को टीम में जगह देना काफी जरूरी था। वहीं ईशांत शर्मा भी काउंटी क्रिकेट से जुड़ने को लेकर काफी उत्साहित हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/ishant.sharma29)
बता दें कि ईशांत शर्मा ने पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से आईपीएल में खेला था। वीरेंद्र सहवाग ने बुर्ज खलीफा कहते हुए ईशांत का स्वागत किया था। इससे पहले वह कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते थे। ((फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/ishant.sharma29)