-

कोरोना वायरस (Coronavirus)) से फैली महामारी हर बीतते दिन के साथ और भयावह होती जा रही है। संकट की घड़ी से गुजर रहे भारत को उबारने के लिए हर कोई अपने स्तर से प्रयास कर रहा है। तमाम बॉलीवुड स्टार्स भी इस मुश्किल समय में लोगों की मदद को सामने आए हैं। कुछ सितारों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर सरकार की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया तो कुछ जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता कर रहे हैं। ऐसे ही सितारों में अब नया नाम जुड़ गया है एक्टर सचिन जोशी का।
-
सचिन जोशी ने मुंबई के पवई स्थित अपना होटल जिसका नाम बीटल है, सरकार के हवाले कर दिया है। सचिन ने अपने होटल को क्वैरन्टाइन सेंटर बनाने की पेशकश की है।
-
सचिन जोशी के इस कदम की सोशल मीडिया यूजर्स तारीफ कर रहे हैं।
-
सचिन इससे पहले विजय माल्या का गोवा वाला किंगफिशर विला खरीद चर्चा में आए थे।
सचिन जोशी ने 73 करोड़ में विजय माल्या का वह चर्चित आलीशान बंगला खरीदा था। -
गोवा के कंडोलिम बीच पर स्थित किंगफिशर विला 12,350 वर्गफुट में फैला है। सचिन ने इसे खरीदने के बाद इंटीरियर डिजायनिंग का काम शाहरुख खान की पत्नी गौरी से करवाया था।
-
अपने होटल को क्वैरन्टाइन सेंटर में तब्दील करने के फैसले पर सचिन का कहना है कि, 'मुंबई काफी भीड़-भाड़ वाला शहर है। यहां पर्याप्त अस्पताल और बेड्स नहीं है। हमने बीएमसी की मदद से अपने होटल को क्वारनटीन सुविधा देने के लिए दिया है। पूरी बिल्डिंग और कमरों को लगातार सैनीटाइज किया जा रहा है और स्टाफ भी जरूरी सामानों से पूरी तरह लैस है।' <a href="https://www.jansatta.com/photos/news-gallery/corona-virus-covid-19-india-lockdown-bjp-mp-and-actor-ravi-kishan-offers-to-donate-his-5-year-salary-to-pm-relief-fund-to-fight-against-coronavirus/1371063/ “>‘पीएम मोदी चाहें तो ले लें पूरे 5 साल का वेतन’, कोरोना से जंग में रवि किशन की पेशकश