-
भारत में रुपया तो अमेरिका में डॉलर करेंसी चलती है। इसी तरह हर देश की अपनी-अपनी करेंसी है। ज्यादातर देशों की एक ही करेंसी होती है। लेकिन दुनिया का एक देश ऐसा है जिसकी एक, दो नहीं बल्कि तीन करेंसी है। (Photo: Pexels) नेपाल के पास क्यों नहीं है नोट छापने की मशीन, किस देश से छपवाता है अपनी करेंसी?
-
दरअसल, यह कोई और नहीं बल्कि फिलिस्तीन है जो इन दिनों काफी चर्चा में है। जहां एक ओर इजरायल पूरी ताकत के साथ हमास को खत्म करने की कोशिश कर रहा है तो वहीं, उसके सहयोगी देश ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, पुर्तगाल और फ्रांस ने फिलिस्तीन को स्वतंत्र देश की मान्यता दे दी है। (Photo: Unsplash)
-
फिलिस्तीन के पास अपनी खुद की आधिकारिक मुद्रा नहीं है। वर्तमान में वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में तीन अलग-अलग मुद्राओं का इस्तेमाल किया जाता है। जिसमें इजरायली शेकेल (ILS), अमेरिकी डॉलर (USD) और जॉर्डनियन दिनार (JOD) शामिल है। (Photo: Pexels)
-
फिलिस्तीन में तीन तरह की करेंसी के पीछे कई वजह है। पहली इसकी अपनी राष्ट्रीय करेंसी नहीं है। यह स्वतंत्र और संप्रभु देश नहीं है जिसके चलते स्वतंत्र करेंसी छापने और उसे कंट्रोल करने में सक्षम नहीं है। (Photo: Freepik)
-
इजरायली करेंसी चलने के पीछे वजह
फिलिस्तीन में इजरायली करेंसी चलती है जिसके पीछे वजह 1990 के दशक में हुए ओस्लो समझौता है। इस समझौते के अनुसार फिलिस्तीन में मुख्य लेन-देन इजरायली करेंसी शेकेल का इस्तेमाल किया जाएगा। लेकिन, उसकी अर्थव्यवस्था इजरायल के नियंत्रण में न चली जाए जिसके चलते दिनार और डॉलर का भी इस्तेमाल किया जाने लगा। (Photo: Unsplash) -
जॉर्डियन दिनार के पीछे वजह
साल 1948 में जब इजरायल अलग देश बना तो वेस्ट बैंक का इलाका जॉर्डन के कब्जे में चला गया जिसके बाद इस करेंसी को यहां का आधिकारिक मुद्रा बना दिया गया। यहां तक कि साल 1967 में जब इजरायल ने वेस्ट पर कब्जा किया तब भी दिनार का इस्तेमाल होते रहा। दिनार का इस्तेमाल वेस्ट बैंक के लोग बचत, संपत्ति खरीदी और बड़े लेन-देन के लिए अधिक करते हैं। (Photo: Pexels) -
डॉलर का क्यों होता है इस्तेमाल
फिलिस्तीन लंबे समय से गरीबी से जूझता रहा है और यहां की अर्थव्यवस्था विदेशी सहायता पर ज्यादा निर्भर रहा है। फिलिस्तीन को सबसे ज्यादा आर्थिक मदद डॉलर के रूप में मिलती रही है। अमेरिका, यूरोप, संयुक्त राष्ट्र और अन्य दूसरी संस्थानें फिलिस्तीन को डॉलर में मदद भेजते हैं जिसके चलते इस करेंसी का भी लोग इस्तेमाल करते हैं। फिलिस्तीन में कारोबारी सामान के आयात और निर्यात के लिए ज्यादातर डॉलर का इस्तेमाल करते हैं। (Photo: Pexels) दुनिया का सबसे खुशहाल देश, जहां न एयरपोर्ट है न अपनी करेंसी, फिर भी लोग जीते हैं शाही जिंदगी
