-
ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में करीब 238 लोगों की मौत होने की खबर है, वहीं लगभग 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। (Image: Twitter)
-
बालासोर में शाम करीब 7 बजे यह हादसा हुआ। हादसा इतना भयंकर था कि ट्रेन के परखच्चे उड़ गए। अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी से आमने-सामने की टक्कर होने से ट्रेन के 10 से 12 डब्बे पटरी से उतर गए। (Image: Twitter)
-
दोनों ट्रेनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी और उसके कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन का इंजन मालगाड़ी के डिब्बों के ऊपर चढ़ गया है। (Image: Twitter)
-
रेलवे प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि इस हादसे के बाद ट्रेन के कुछ डब्बे दूसरे ट्रेक पर भी जा गिरे। कुछ समय बाद यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली एक और ट्रेन उन पटरी से पड़े डिब्बों से टकरा गई, जिसकी वजह से उसके 3-4 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में कई यात्रियों के ट्रेन के पलटे डिब्बों में फंसे होने की बात सामने आ रही है। (Image: Twitter)
-
स्थानीय अधिकारियों, पुलिस और रेलवे की ओर से बचाव अभियान शुरू किया गया है। तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके पर पहुंची हैं। घटनास्थल पर NDRF की कई टीमों को भी भेजा गया है। इसके अलावा रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए ODRAF को भी भेजा गया है। हादसे के बाद घायल लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए 50 से ज्यादा एंबुलेंस भेजी गई हैं। (Image: Twitter)
(यह भी पढ़ें: Coromandel Express Derails: इन नंबरों पर लें अपने परिजनों की जानकारी, हेल्पलाइन जारी) -
घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएसी में भेजा गया है। कुछ घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए बालासोर अस्पताल और दूसरे अस्पतालों में रेफर करने की तैयारी की जा रही है। (Image: Twitter)
-
बताया जा रहा है कि कोरोमंडल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से चेन्नै जा रही थी। यह ट्रेन शाम 6 बजकर 32 मिनट पर बालेश्वर से रवाना हुई थी। इसको 7 बजकर 32 मिनट पर भद्रक रेलवे स्टेशन पर पहुंचना था। लेकिन बीच रास्ते में ही ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। (Image: Twitter)
-
फिलहाल इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। हादसे के बाद इस रूट की कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई वहीं कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। (Image: Twitter)
(यह भी पढ़ें: Coromandel Express Derails: ओडिशा में ट्रेन हादसा, 238 यात्रियों की मौत, करीब 900 घायल, गोवा वंदे भारत का उद्घाटन कैंसिल)
