-
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन हार्ले डेविडसन बाइक से संसद पहुंचीं। बिहार के सुपौल से सांसद रंजीत रंजन काले और नारंगी रंग की लग्जरी बाइक पर सवार होकर आई। नीले सलवार कमीज और गहरे सनग्लासेज लगाकर जब रंजीत रंजन संसद में आईं तो सब चकित रह गए। (Photo source: ANI)
-
इस बाइक की कीमत करीब 11 लाख रुपये बताई जा रही है। इसका वजन 300 किलो है और नाम स्ट्रीट बॉब है। इसमें 1600 सीसी का इंजन लगा है। (Photo source: ANI)
-
रंजीत रंजन मधेपुरा से सांसद पप्पू राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की पत्नी है। पप्पू यादव और रंजीत रंजन दोनों लोकसभा में सांसद हैं। दोनों की लव मैरिज हुई है। कहा जाता है कि शुरुआत में रंजीत रंजन ने पप्पू यादव को नकार दिया था। लेकिन बाद में मान गई और दोनों ने शादी कर ली। (Photo source: ANI)
हार्ले डेविडसन बाइक के बारे में रंजीत रंजन ने बताया कि यह गाड़ी उन्होंने अपने पैसों से खरीदी है। बेटे के कहने पर उन्होंने यह बाइक खरीदी। उन्होंने बताया कि वह बचपन में भी बाइक चलाती थी। (photo Source: Twitter) -
रंजीत रंजन ने कहा कि उन्हें सशक्तिकरण नहीं चाहिए क्योंकि वह पहले से ही सशक्त हैं। बाइक चलाना उसी का प्रतीक है। हालांकि पति पप्पू यादव को इस बाइक को छूने भी नहीं देती। उन्होंने बताया कि बाइक वह खुद ही चलाती हैं और पति को पीछे बैठाकर सवारी कराती हैं। (Express Photo: Abantika ghosh)
-
बाइक चलाने के सवार पर रंजीत रंजन ने कहा कि क्या महिलाएं ऐसा नहीं कर सकतीं। हम लोग काफी समय से ऐसा कर रहे हैं। हमारा एक ग्रुप भी है। (Photo Source: Twitter)
-
रंजीत रंजन को बेबाक राय रखने के लिए जाना जाता है। संसद में भी आक्रामक रूख रखती हैं। बिहार से कांग्रेस के केवल 2 सांसद हैं और इनमें से रंजीत रंजन इकलौती महिला है। वर्तमान लोकसभा में 66 महिला सांसद हैं। (Photo Source: Twitter)
-
सांसद पप्पू यादव और उनकी पत्नी रंजीत रंजन की फाइल फोटो।
