-
राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी लगातार ही बीजेपी पर हमला बोल रही है। सोशल मीडिया के जरिए भी कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है। ट्विटर पर 'जन की बात' कैप्शन के साथ एक कार्टून पोस्ट करते हुए कांग्रेस ने संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म पद्मावत को लेकर हो रहे विवाद को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। कार्टून में पीएम मोदी अखबार पढ़ते हुए दिख रहे हैं। अखबार में 'गुंडागर्दी के सामने बीजेपी सरकार ने घुटने टेके' हेडिंग के साथ खबर लिखी हुई है, जिसे पढ़ते हुए पीएम मोदी गृह मंत्री राजनाथ सिंह को कह रहे हैं, 'इन्हें फुल प्लेट गरमागरम कड़ी निंदा देकर आइए।' प्रधानमंत्री के इस आदेश पर राजनाथ सिंह कहते हैं, 'बुरा ना मानो तो इस बार आप दे दीजिए, मुझे और भी काम है।' ऐसा पहली बार नहीं है कि कांग्रेस ने कार्टून के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा हो, इससे पहले भी कांग्रेस ने ऐसे हमले किए हैं। आगे की स्लाइड्स में देखिए कांग्रेस द्वारा बीजेपी पर किए गए तीखे हमले। (फोटो सोर्स- ट्विटर/@INCIndia)
-
इस कार्टून के माध्यम से कांग्रेस ने बीजेप द्वारा किए गए 'विकास' के वादे का मजाक बनाया है। इस तस्वीर में पीएम मोदी घर की छत पर बैठकर एंटिना हिलाते दिख रहे हैं और वित्त मंत्री अरुण जेटली नीचे खड़े हैं। पीएम मोदी पूछ रहे हैं, 'विकास आया', जिस पर जेटली जवाब देते हैं कि नहीं आया। (फोटो सोर्स- ट्विटर/@INCIndia)
इस कार्टून के जरिए करणी सेना द्वारा 'पद्मावत' के विरोध के दौरान गुड़गांव में बच्चों की बस पर किए गए हमले को लेकर कांग्रेस ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर हमला बोला है। (फोटो सोर्स- ट्विटर/@INCIndia) इस तस्वीर के माध्यम से कांग्रेस ने किसान की हालत को लेकर मोदी सरकार को घेरा है। पद्मावत के घूमर गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की कमर कम्प्यूटर ग्राफिक्स के माध्यम से ढकी गई है, जिसे लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला किया है। इसमें पीएम मोदी यह कहते दिख रहे हैं कि 'किसी कम्प्यूटर वाले को कहकर इनका पेट भी ढंकवाओ भाई।' (फोटो सोर्स- ट्विटर/@INCIndia) -
कांग्रेस ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोलते हुए यह कार्टून ट्विटर पर डाला था। इसमें शाह के जुमलों को लेकर हो रहे मजाक पर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला था। (फोटो सोर्स- ट्विटर/@INCIndia)
-
इस कार्टून के माध्यम से कांग्रेस ने मोदी सरकार के जीएसटी पर निशाना साधा। यहां कांग्रेस ने यह दिखाने की कोशिश की है कि जीएसटी की वजह से अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा। (फोटो सोर्स- ट्विटर/@INCIndia)
-
इसमें कांग्रेस ने बीजेपी की नांव डूबते दिखाने की कोशिश की है। कांग्रेस का कहना है कि देश इस वक्त उनके साथ है और बीजेपी की नांव डूब रही है। (फोटो सोर्स- ट्विटर/@INCIndia)
-
इस तस्वीर के माध्यम से कांग्रेस ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को घेरने की कोशिश की। यहां यह दिखाने की कोशिश की गई है कि देश के मध्यमवर्गिय व्यक्ति को टैक्स भरने में कितनी परेशानी हो रही है। (फोटो सोर्स- ट्विटर/@INCIndia)