-
देश के सबसे बड़े बिजनेमैन और एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी ने अपने बच्चों की शादी और बर्थडे पार्टी में दिल खोल कर पैसे खर्च किए हैं। बच्चों की बर्थडे पार्टी और शादी को खास बनाने के लिए उन्होंने बॉलीवुड के तमाम स्टार्स सहित विदेशी सिंगर्स को स्पेशल परफॉर्मेंस के लिए इनवाइट किया था। चलिए जानते हैं उन सिंगर्स के बारे में जिन्होंने अंबानी के इन रॉयल फंक्शन्स में परफॉर्मेंस दी है।
-
Beyonce
मुकेश अंबानी ने अपनी बेटी ईशा अंबानी की संगीत सेरेमनी को खास बनाने के लिए हॉलीवुड पॉप स्टार बियोंसे को इनवाइट किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के इस प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में परफॉर्म करने के लिए बियोंसे ने 3-4 मिलियन डॉलर यानी 20-30 करोड़ रुपए लिए थे। (Source: Beyoncé/Facebook) -
John Legend
ईशा अंबानी के सगाई का आयोजन इटली में किया गया था। इस मौके पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई सितारों का मेला लगा। इन सबके बीच अमेरिकन गायक जॉन लेजेंड ने परफॉर्मेंस दी थी। बता दें, जॉन लेजेंड को उनके गानों के लिए 10 बार ग्रैमी अवार्ड से नवाजा जा चुका है, साथ ही साल 2015 में वग ऑस्कर अवॉर्ड भी हासिल कर चुके हैं। (Source: John Legend/Facebook) -
Maroon 5
मुकेश अंबानी ने बेटे आकाश अंबानी की शादी को आलीशान बनाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी। मुकेश अंबानी ने बेटे की रिसेप्शन पार्टी में स्पेशल परफॉर्मेंस देने के लिए अमेरिका के मशहूर पॉप बैंड ‘मरून 5’ को बुलाया था। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ये पॉप बैंड कहीं भी परफॉर्म करने के लिए 1-1.5 मिलियन डॉलर यानी 7-10 करोड़ रुपए चार्ज करता है। (Source: Maroon 5/Facebook) -
Chainsmokers
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता का प्री-वेडिंग फंक्शन तीन दिनों तक चला था। प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन स्विटजरलैंड के सेंट मॉरिट्ज में किया गया था। इस फंक्शन में ‘चैनस्मोकर्स’ ने अपनी परफॉर्मेंस दी थी। (Source: The Chainsmokers/Facebook) -
Chris Martin From Coldplay
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के प्री-वेडिंग फंक्सन में कोल्डप्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन भी शामिल हुए थे। इस फंक्शन की कई वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें मार्टिन कोल्डप्ले के हिट गानों में से एक ‘स्काई फुल ऑफ स्टार्स’ गाते नजर आए थे। (Source: Chris Martin-Coldplay/Facebook) -
Atif Aslam
हाल ही में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेट अनंत अंबानी का 28वां बर्थडे दुबई में धूम-धाम से मनाया गया। अनंत के बर्थडे के मौके पर पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने स्पेशल परफॉर्मेंस दी थी। (Source: Atif Aslam/Facebook) -
Rahat Fateh Ali Khan
पूरे दिन चली अनंत अंबानी की बर्थडे पार्टी में पाकिस्तान के मशहूर सिंगर राहत फतेह अली खान ने भी समां बांधा था। (Source: Ustad Rahat Fateh Ali Khan Online/Facebook)
(यह भी पढ़ें: भारते का सबसे धनी परिवार है अंबानी फैमिली, जानिए मुकेश अंबानी के परिवार से जुड़ी 7 रोचक बातें)
