-
श्रीनगर के नौहाटा क्षेत्र में शुक्रवार की नमाज के बाद प्रदर्शन कर रहे युवकों के एक समूह की सुरक्षा बलों से जमकर झड़प हुई। अधिकारियों ने कहा कि जामिया मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के बाद नकाबपोश युवकों ने सड़कों पर उतरकर पाकिस्तानी तथा ISIS के झंडे फहराना शुरू किया। प्रदर्शनकारियों ने नौहाटा चौक और पास के क्षेत्रों की तरफ मार्च करने का प्रयास किया लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी युवकों ने पथराव किया, जिसके बाद झड़प हुई। अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तितर बितर करने के लिए जवाब में आंसूगैस के गोले छोड़े और अन्य गैर घातक हथियारों का प्रयोग किया। बता दें कि श्रीनगर और आसपास के इलाकों में शुक्रवार की नमाज के बाद पाक और आतंकी संगठनों के झंडे फहराने के कई मामले सामने आ चुके हैं। आगे की स्लाइड्स में देखें, शुक्रवार को हुए हंगामे की फोटोज (Source: PTI)
-
-
-
-
-
