-

Dinesh Fadnis Death: छोटे पर्दे के फेमस एक्टर दिनेश फड़निस का निधन हो गया है। वह 57 साल के थे। दिनेश की मौत का कारण मल्टीपल ऑर्गन फेलियर बताया जा रहा है। दिनेश फड़निस सोनी टीवी के पॉपुलर शो सीआईडी (CID) में फ्रेड्रिक के किरदार से मशहूर हुए थे।
-
सीआईडी को छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर सीरियल्स में गिना जाता है। इस सीरियल के लगभग सभी किरदार ने खूब शोहरत बटोरी।
-
सीआईडी में जितने भी किरदार थे उनमें से दिनेश फड़निस द्वारा निभाया गया फ्रेडरिक को लोगों का खूब प्यार मिला था।
-
सीआईडी ने दिनेश फड़निस को घर-घर का जाना पहचाना नाम बना दिया था। दिनेश एक्टर होने के साथ ही राइटर भी थे।
-
दिनेश ने सीआईडी के कई एपिसोड्स लिखे थे। इसके साथ ही वह मराठी फिल्म भी लिख चुके थे।
-
दिनेश टीवी में आने से पहले फिल्मों में भी नजर आए थे। उन्हें आमिर खान के साथ दो फिल्मों में देखा गया था।
-
दिनेश ने आमिर की ब्लॉकबस्टर फिल्म सरफरोश में इंसपेक्टर का रोल प्ले किया था तो मेला में छोटे से रोल में दिखे थे। साल 2001 में आई फिल्म ऑफिसर में भी दिनेश ने अभिनय किया था।
-
दिनेश अपने पीछ पत्नी और एक प्यारी सी बेटी छोड़ गए हैं। (Photos: Dinesh Fadnis Insta)