-
आइपीएल आठ के 40वें मैच में गेल ने पंजाब के ख़िलाफ़ 57 गेंदों पर 12 छक्कों और सात चौकों की मदद से 117 रन बनाए। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
गेल ने सिर्फ़ 46 गेंदों पर शतक पूरा किया जिसमें 11 छक्के शामिल थे।(फ़ोटो-पीटीआई)
-
यह आईपीएल में गेल का 5वां शतक है। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
गेल ने कप्तान विराट कोहली (30 गेंद पर 32 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
एबी डिविलियर्स (24 गेंद पर नॉटआउट 47 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए भी गेल ने 71 रन का योगदान किया। (फ़ोटो-पीटीआई)
