-

TiktokIindia: भारत सरकार ने टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप बैन (Tiktok Ban) कर दिए हैं। इन ऐप्स में सबसे ज्यादा चर्चा और सब्सक्राइबर्स टिकटॉक के ही थे। टिकटॉक को भारत में 4 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउलोड कर रखा था। इस ऐप ने कई गुमनाम प्रतिभाओं को मंच दिया औऱ उन्हें शोहरत के उस मुकाम पर पहुंचा दिया जहां पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं होती। ऐसा ही एक नाम है रियाज अली का। (All Photos: Riyaz Ali Instagram)
-
रियाज अली के भारत के नंबर वल टिकटॉकर थे। उन्हें इस ऐप पर करीब 24 मिलियन लोगो फॉलो करते थे।
-
कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टिकटॉक से रियाज अली की मासिक कमाई करीब 2 लाख रुपए की होती थी।
-
रियाज को टिकटॉक ने इतनी शोहरत दी कि वह कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आए।
-
सोशल मीडिया स्टार बन चुके रियाज अली हमेशा से इतने संपन्न नहीं थे। टिकटॉक पर अपने वीडियोज से रियाज अली ने लाखों लोगों का दिल जीता।
-
रियाज थे तो बेहद साधारण परिवार के लेकिन आज उनके पास वो सब कुछ है जिसकी कामना लगभग हर इंसान करता होगा।
-
टिकटॉक ने उन्हें महज 16 की उम्र में ही रियाज अली के पास नाम, दौलत, शोहरत सब कुछ हासिल करवाया।