छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेशव्यापी लोक सुराज अभियान के तहत सोमवार को महासमुंद जिले के ग्राम टुरीझर (विकासखंड बागबाहरा) पहुंचे। उन्होंने गांव में चौपाल लगाई। जैसे ही मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर नजर आया, किसान, मजदूर बच्चे और युवा उनके स्वागत के लिए दौड़ पड़े। उनका हेलिकॉप्टर एक खेत में उतरा। मुख्यमंत्री ग्रामीणों के साथ खेतों की मेड़ से पैदल चलकर तालाब के किनारे निर्माणाधीन मंदिर परिसर पहुंचे, जहां चौपाल लगी और गांव वालों से बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। इसी बीच पुसापाल गांव के भ्रमण पर निकले सीएम ने पेड़ पर बैठे बच्चों की एमएनएस इलेवन क्रिकेट टीम को देखा। वह खुद को नहीं रोक पाए और उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान बच्चों ने अपने मुख्यमंत्री से पेड़ पर बैठे-बैठे ही हाथ मिलाया। देखिए तस्वीरें। (All Photos: Dr Raman Singh Twitter Account) -
पुसापाल गांव में बरगद के पेड़ के नीचे सीएम रमन सिंह ने लगाई चौपाल।
-
स्कूली बच्चों के साथ भोजन करते सीएम।
-
इस तस्वीर को रमन सिंह ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, "जैसी मिठास गांव के शीतल पानी में है, वैसी और कहाँ।"
-
गांव में पेड़ पर बैठै एमएनएस इलेवन क्रिकेट टीम के बच्चों से सीएम रमन सिंह हाथ मिलाने पहंचे और उनको बल्ले के लिए 500 रुपए भी दिए।
-
गांव के एक किसान ने सीएम को अपने खेत के भुट्टे भी भेंट किए।
-
जान जोखिम में डालकर दूसरों की रक्षा करने वाले डीआरजी के श्री रमन उसेंडी के साथ सीएम।
-
सोलर ट्राई साइकिल वितरण के दौरान छत्तीसगढ़ सीएम।
-
ग्राम पुसापाल के नेताम परिवार के आंगन में तुलसी मां का दर्शन करते हुए सीएम रमन सिंह।
-
सौर सुजला योजना के एक कार्यक्रम में सीएम रमन सिंह।